पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025-26 के लिए ऑनलाइन पंजीयन की तिथि बढ़ी
दुर्ग/जिले में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन पंजीयन की तिथि बढ़कर 15 जनवरी 2026 हो गई है। पात्र विद्यार्थी postmatric-scholarship.cg.nic.in पोर्टल के माध्यम से नवीन अथवा नवीनीकरण आवेदन कर सकते हैं।
संस्था द्वारा प्रस्ताव लॉक कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्रेषित करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। वहीं जिला कार्यालय स्तर पर सेक्शन लॉक, भुगतान प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथियां फरवरी 2025 तक निर्धारित हैं। निर्धारित तिथि के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। समय पर प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने पर छात्रवृत्ति से वंचित होने की जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी।










.jpeg)

Leave A Comment