तालपुरी बी ब्लॉक में एक और कॉलोनी के खिलाफ लोग लामबंद
-टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक में प्रस्तावित एक और आवासीय परिसर तथा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी तारतम्य में कॉलोनीवासियों ने लामबंद होकर शुक्रवार को इसके विरोध में एक ज्ञापन हाउसिंग बोर्ड के संपदा और जनसूचना अधिकारी आरके गोडबोले तथा अपर आयुक्त आरके राठौर को सौंपा। यहां के निवासियों ने पिछले दिनों हाउसिंग बोर्ड के इस एकतरफा फैसले के खिलाफ कलेक्टर अभिजीत सिंह से हस्तक्षेप करने की मांग की थी। इसके अलावा विधायक ललित चंद्राकर के सामने भी लोगों ने प्रस्तावित योजना पर अमल रोकने की गुहार की थी।
ब्रोशर का हवाला देते हुए लोगों ने संपदा अधिकारी को बताया कि यह डेढ़ एकड़ भूमि व्यावसायिक उपयोग के लिए है, जिसका टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट ने अनुमोदन भी किया है। लेकिन बोर्ड ने अपने विज्ञापन में भूमि को आवासीय बताते हुए प्रकोष्ठ भवनों के निर्माण का प्रस्ताव किया है। लोगों ने बताया कि यह कॉलोनी पहले ही अपर्याप्त जलापूर्ति, सीवरेज, सुरक्षा, अव्यवस्थित गार्डन एवं बिजली की समस्या से जूझ रही है। इन सबके बावजूद हाउसिंग बोर्ड द्वारा एक और आवासीय परिसर, कार्यालय और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने से मौजूदा ढांचा और भी चरमरा जाएगा।
ज्ञात हो कि हाउसिंग बोर्ड यहां सीनियर एमआईजी फ्लैट, जूनियर एमआईजी फ्लैट और जूनियर एमआईजी ब्लॉक की तीन श्रेणियों के मकान, दुकानें, दफ्तर और हॉल बनाने वाला है। हाउसिंग बोर्ड की योजना के अनुसार जूनियर एमआईजी फ्लैट के 12 मकान, सीनियर एमआईजी फ्लैट के 72 मकान, जबकि जूनियर एमआईजी ब्लॉक के अंतर्गत 72 मकान बनाना प्रस्तावित है। इस तरह 156 मकान बनाए जाएंगे। वहीं 21 दुकानें और 8 हाॅल बनाना भी तय किया जा चुका है। ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर देशमुख, ओपी मिश्रा, टी सहदेव, गिरिराज देशमुख, काशीराम देशमुख, लोकेश कुमार और जीसी बर्मन शामिल हैं। पिछले पंद्रह दिनों के भीतर तालपुरीवासियों की यह तीसरी कोशिश है।











.jpeg)

Leave A Comment