समर्थन मूल्य में धान खरीदी से किसानों के जीवन में आर्थिक खुशहाली का नया संचार
-महिला किसान मीना साहू ने सुगमता से बेचा धान
बलौदाबाजार-भाटापारा /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की किसान-हितैषी नीतियों का सकारात्मक प्रभाव अब प्रदेश के गांव-गांव में दिखने लगा है। राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी की सुव्यवस्थित व्यवस्था और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किए जाने के फैसले ने किसानों के जीवन में आर्थिक खुशहाली का नया संचार किया है।
सकरी धान उपार्जन केंद्र पहुँची महिला किसान मीना साहू ने धान विक्रय के सम्बन्ध में बताया कि उनके पास कुल 1.5 एकड़ कृषि भूमि है जिससे उन्होंने 70 कट्टा धान का विक्रय बेहद सुगमतापूर्वक और बिना किसी परेशानी के पूरा किया है। मीना साहू ने उपार्जन केंद्र में की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता और तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता की वजह से उन्हें अपनी उपज बेचने में काफी मदद मिली। इसके साथ ही सरकार द्वारा केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए पेयजल और छाया के जो पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वह भी सराहनीय हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सरकार द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदना छोटे और सीमांत किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस उचित मूल्य से न केवल किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम मिल रहा है, बल्कि इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी पहले से अधिक मजबूत और सुदृढ़ हो रही है। राज्य सरकार की इन नीतियों को पूरी तरह से किसान-हितैषी बताते हुए मीना साहू ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का हृदय से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के संकल्प से आज राज्य का किसान आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। सुशासन की इस नई व्यवस्था ने किसानों के मन में विश्वास जगाया है कि सरकार उनके हक और हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है। यह प्रगतिशील कदम राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने और किसानों के भविष्य को सुरक्षित बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।










.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment