आईआईटी भिलाई में ट्राइबोलॉजी पर 13वीं अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन
दुर्ग / आईआईटी भिलाई में 14 से 16 दिसम्बर 2025 तक ट्राइबोलॉजी (इंडिया ट्राईब) पर तेरहवें अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन संयुक्त रूप से मैकेनिकल विभाग, आईआईटी भिलाई एवं ट्राईबोलोजी सोसाइटी ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया। इस कांफ्रेंस का विषय ‘ट्राईबोलोजी फॉर मैनकाइंड’ था। इस सम्मेलन में शिक्षा जगत और उद्योग जगत के ट्राइबोलॉजी के अग्रणी विशेषज्ञों द्वारा कई पूर्ण सत्र, भाषण और व्याख्यान दिए गए। छात्र शोधकर्ताओं ने भी मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने कार्यों का प्रदर्शन किया, जिससे उभरते हुए विद्वानों को अपने शोध को साझा करने का मंच मिला।
आईआईटी भिलाई के निदेशक और सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने अंतर्विषयक अनुसंधान के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कैसे ऐसे सम्मेलन विभिन्न संस्थानों के शोधकर्ताओं के बीच संवाद और सीखने के बहुमूल्य अवसर प्रदान करते हैं। ट्राइबोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रोफेसर सतीश वी. कैलाश ने व्यावहारिक चुनौतियों के समाधान के लिए शिक्षा जगत और उद्योग के बीच सहयोगात्मक अनुसंधान को बढ़ावा देने और तकनीकी नेटवर्क को मजबूत करने में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों की भूमिका को रेखांकित किया। इस सम्मेलन में 250 से अधिक शोधकर्ताओं ने भाग लिया और मौखिक और पोस्टर दोनों श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार प्रदान किए गए। कुल मिलाकर, यह आयोजन ट्राइबोलॉजी के क्षेत्र में ज्ञान के आदान-प्रदान, नेटवर्किंग और सहयोगात्मक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए एक मूल्यवान मंच साबित हुआ।









.jpeg)


.jpg)

Leave A Comment