बालोद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत धान के अवैध खरीदी बिक्री पर रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु निरंतर कार्रवाई जारी
एसडीएम द्वारा अनियमितता पाए जाने पर गोविंद राईस मिल बालोद को सील करने की कार्रवाई
बालोद/कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत बालोद जिले में धान की अवैध खरीदी-बिक्री पर रोकथाम सुनिश्चित करने राजस्व, खाद्य, सहकारिता एवं कृषि उपज मंडी के जांच दल के द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत गुरूर 01 जनवरी को एसडीएम बालोद श्री नूतन कंवर के द्वारा गोविंद राईस मिल द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए कस्टम मीलिंग हेतु आॅनलाईन पंजीयन नही कराए जाने पर गोविंद राईस मिल को सील करने की कार्रवाई की गई है। तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा ने बताया कि गोविंद राईस मिल बालोद के द्वारा गत वर्ष भारतीय खाद्य निगम एवं पीडीएस गोदाम में 85 प्रतिशत चावल जमा करने के बावजूद वर्ष 2025-26 में कस्टम मीलिंग हेतु आॅनलाईन पंजीयन नही कराया गया है। जो कि छत्तीसगढ़ कस्टम मीलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिका 4(1) का उल्लंघन एवं आदेश कंडिका 09 के तहत दंडनीय है। जिसके फलस्वरूप एसडीएम श्री नूतन कंवर के द्वारा गोविंद राईस मिल बालोद को सील करने की कार्रवाई की गई है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, सहायक खाद्य अधिकारी श्री संतोष कुमार सहित राजस्व निरीक्षक एवं कृषि उपज मंडी के निरीक्षक उपस्थित थे।



.jpg)








.jpg)
Leave A Comment