एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन व विवरण संशोधन की अंतिम तिथि अब 07 जनवरी
बालोद। राज्य शासन ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन व विवरण संशोधन की प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए है। जिसके अंतर्गत किसानों के पंजीयन उपरांत विवरण संशोधन की सुविधा अब 07 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी। उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर 2025 तक केसीसी, ई-ऋण, वन पट्टाधारी किसानों समेत अन्य श्रेणी के किसानों के पंजीयन का प्रावधान संबंधित समिति के लॉगिन के माध्यम से किया गया था। एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन बाद विभिन्न किसानों द्वारा अपने विवरण में संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। राजस्व विभाग द्वारा किसानों के विवरण का भौतिक सत्यापन किए जाने के बाद विवरण संशोधन की सुविधा 07 जनवरी तक सभी समिति में लॉगिन के माध्यम से जारी रखेगी।

.jpg)










.jpg)
Leave A Comment