मनरेगा श्रमिकों का 30 दिवसीय राजमिस़्त्री प्रशिक्षण संपन्न
-प्रशिक्षण में 25 ग्रामीण श्रमिक हुए दक्ष, स्वरोजगार की दिशा में मिला आधार
बलौदाबाजार / प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत मनरेगा के चिन्हित श्रमिकों के लिए 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण जनपद पंचायत पलारी के ग्राम पंचायत गबौद म में 59 श्रमिकों के लिए आयोजित किया गया, जिन्होंने विगत वित्तीय वर्ष में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत न्यूनतम 60 दिवस का कार्य पूर्ण किया था। प्रशिक्षण की अवधि 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक निर्धारित रही।
प्रशिक्षण के लिए इच्छुक एवं पात्र परिवारों का चयन जनपद पंचायत पलारी सीईओ पन्नालाल धु्रर्वे के मार्गदर्शन में काउंसलिंग के माध्यम से किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को राजमिस्त्री कार्य का व्यावहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
30 दिवसीय प्रशिक्षण में राजमिस्त्री कौशल के साथ-साथ प्रतिभागियों को बैंकिंग प्रक्रियाएं, ऋण व्यवस्था, सफल उद्यमिता, समय प्रबंधन, बिजनेस प्लान तैयार करना तथा स्वरोजगार के अवसरों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, ताकि वे प्रशिक्षण उपरांत आत्मनिर्भर बन सकें।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उन्हें आवश्यक राजमिस्त्री उपकरण किट भी प्रदान की गई है। उन्नति 2.0 के तहत शुरू किया गया यह कौशल विकास के तहत विकासखण्ड पलारी के युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला बताया गया।









.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment