राजधानी रायपुर में 23, 24 एवं 25 जनवरी को रायपुर साहित्य उत्सव 2026 का आयोजन
-नवीन प्रतिभाओं को अवसर देने किया जा रहा प्रतिभा मंच का आयोजन जिसमें जिले के प्रतिभागी QR कोड के माध्यम से कर सकते हैं रजिस्टर
-गायन ,कविता ,कहानी ,शायरी ,रैप,नृत्य ,बीट बॉक्सिंग एवं अन्य विधाओं में दे सकते प्रस्तुतियाँ
बलौदाबाज़ार-भाटापारा । राजधानी रायपुर में 23, 24 एवं 25 जनवरी को रायपुर साहित्य उत्सव 2026 का आयोजन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की समृद्ध साहित्यिक–सांस्कृतिक विरासत को सशक्त करते हुए, देश की विभिन्न भाषाओं के साहित्यकारों, चिंतकों, कलाकारों एवं पाठकों को एक साझा मंच पर लाने के उद्देश्य से रायपुर साहित्य उत्सव–2026 का आयोजन किया जा रहा है। पुरखौती मुक्तांगन, नवा रायपुर में आयोजित इस त्रि-दिवसीय उत्सव का केंद्रीय विचार — “आदि से अनादि तक” है।
उत्सव के प्रमुख आकर्षण में नवीन प्रतिभाओं को मंच देने में उद्देश्य से प्रतिभा मंच भी रखा गया है जिसमें प्रतिभाओं को लाइव प्रस्तुति का सुनहरा अवसर मिलेगा।गायन ,कविता ,कहानी ,शायरी ,रैप,नृत्य ,बीट बॉक्सिंग एवं अन्य सजीव प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी।ज़िले में युवा QR कोड के माध्यम से अपना पंजीयन करवा सकते हैं।इसके अलावा साहित्य उत्सव की आधिकारिक वेबसाइट में भी जाकर पंजीयन करवाया जा सकता है।
इसके अलावा अन्य आकर्षण होंगे साहित्य बाज़ार जहाँ पुस्तक प्रदर्शनी एवं बिक्री की व्यवस्था के अलावा लेखकों से संवाद भी होगा। इस अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला भी रखी गई है जहाँ युवा कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्शनी लाइव पेंटिंग सेशन आयोजित किए जाएँगे ।इसके अलावा सोशल मीडिया के लिए रील और सेल्फी स्पॉट भी बनाये जा रहे हैं ।
परिचर्चा सत्र एवं लेखन कार्यशालओं में साहित्य, लेखन एवं रचनात्मक करियर पर संवाद होगा,लेखन कार्यशालओं में युवाओं के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य ,संगीत ,रंगमंच प्रस्तुतियाँ होंगी।







.jpg)
.jpg)


.jpg)

Leave A Comment