मुख्यमंत्री साय ग्राम दुधली में आयोजित राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में होंगे शामिल
-12 जनवरी को किया जाएगा इस भव्य एवं विशाल कार्यक्रम का समापन, 13 जनवरी को किया जाएगा बिदाई समारोह का आयोजन
-युवा, संवाद एवं कैरियर कांउसलिंग कार्यक्रम में नव युवकों से मुखातिब होंगे वित्त मंत्री ओपी चैधरी और डाॅ. केके खण्डेलवाल
बालोद। जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम दुधली में 09 से 13 जनवरी तक आयोजित प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी का समापन समारोह सोमवार 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में इस भव्य एवं विशाल नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी का रंगारंग समापन किया जाएगा। समापन समारोह की अध्यक्षता पूर्व राज्य सभा सांसद एवं भारत स्काउट गाडड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अनिल जैन करेंगे। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग भारत स्काउट गाइड के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डाॅ. केके खण्डेलवाल, संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया, गुण्डदेही विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्री कंुवर सिंह निषाद के अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, भारत स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह खालसा, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू, भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. केके मिश्रा, सेकेटरी जनरल प्रेसिडेंट इन काउंसिल श्री पीआर सिंघानिया, कार्यकारी निदेशक श्री अमर वी छेत्री, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. प्रदीप जैन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस पर सोमवार 12 जनवरी को सुबह 09 बजे युवा संवाद एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चैधरी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय आयुक्त डाॅ. केके खण्डेलवाल जंबूरी में उपस्थित रोवर रेंजरों से मुखातिब होकर उनके कैरियर निर्माण के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। चतुर्थ दिवस 12 जनवरी को सांध्यकालीन बेला पर शाम 08 बजे महाशिविर ज्वाल का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंदरजीत सिंह खालसा, भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त श्री राकेश यादव एवं कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। यह प्रेरणादायी कार्यक्रम युवाओं में अनुशासन, सेवा, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक दायित्वों की भावना को सुदृढ़ करते हुए जंबूरी को स्मरणीय बनाएगा।

.jpg)










.jpg)
Leave A Comment