ब्रेकिंग न्यूज़

 राज्य स्तरीय जनजातीय जीवनशैली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 21 फरवरी तक

 रायपुर, / राज्य स्तरीय जनजातीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में 20 से 21 फरवरी तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन आदिम जाति विकास विभाग एवं आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता का विषय जनजातीय जीवनशैली है, प्रतियोगिता का आयोजन सबेरे 10ः00 से शाम 5ः00 बजे तक होगा। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से अनुसूचित जनजाति संवर्ग के प्रथम 150 पंजीकृत प्रतिभागियों को शामिल किया जायेगा। 
आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रस्तावित यह  चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन के केनवास के माध्यम से किया जायेगा। केनवास चित्रकारी में 18 से 30 वर्ष एवं 30 वर्ष से अधिक दो अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। केनवास में चित्रकारी करने के लिए प्रतिभागी को 20 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे से 21 फरवरी शाम 4:00 बजे तक का समय उपलब्ध रहेगा। निर्णायक मण्डल द्वारा अंक पद्धति से प्रतिभागियों द्वारा बनायी गई पेंटिग्स का मूल्यांकन किया जावेगा। प्रतियोगिता का परिणाम 21 फरवरी 2026 को घोषित किया जाएगा। 
प्रतिभागी की आयु की गणना दिनाँक 01 जनवरी 2026 के आधार पर की जायेगी तथा आयु की पुष्टि हेतु कोई शैक्षणिक अभिलेख, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति आदि जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। चित्रकला प्रतियोगिता हेतु आवश्यक सामाग्री चित्रकला हेतु केनवास का साईज 24‘‘x30‘‘ निर्धारित किया गया है। प्रतिभागी चित्रकार अपनी स्वेच्छा एवं सुविधानुसार रंगो यथा एक्रिलिक कलर, आईल पेस्टल आदि का चयन कर सकते हैं। पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, पैलेट, नैपकिन, डिस्पोजल ग्लास, कलर्स, केनवास तथा स्टैण्ड (ईजल) संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जावेगा। शेष सामग्री यथा ब्रश व अन्य पेंटिंग से सबंधित आवश्यक सामग्री प्रतिभागी को लाना होगा। 
राज्य स्तरीय जनजातीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रत्येक आयु वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 20 हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करन वाले को 15 हजार रूपए तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 10 हजार रूपए का पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। इसी तरह से 30 वर्ष से अधिक के प्रतिभागियांे को भी प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 20 हजार, द्वितीय पर 15 हजार रूपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त दोनो आयु वर्ग के 10-10 प्रतिभागियों को 2 हजार के मान से संतावना पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। 
प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का पुरस्कार हेतु चयन निर्णायक मण्डल द्वारा किया जाएगा। निर्णायक मण्डल का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। उक्त निर्णायक दल के 3 सदस्य कमश उत्तर आदिवासी क्षेत्र (सरगुजा संभाग) दक्षिण आदिवासी क्षेत्र (बस्तर संभाग) एवं मध्य आदिवासी क्षेत्र (दुर्ग-रायपुर संभाग) के होंगे एवं 1 सदस्य इंदिरा कला एवं संगीत विश्व विद्यालय, खैरागढ़ के होंगे। निर्णायक मण्डल के समस्त सदस्य जनजाति समुदाय से होंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के निर्धारित आयु समूह के चित्रकार प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक चित्रकार संस्थान द्वारा निर्धारित पंजीयन प्रपत्र में अपनी प्रविष्टि पूर्ण रूप से भरकर दिनांक 31 जनवरी 2026 तक गूगल शीट के माध्यम से अनिवार्यत प्रस्तुत कर सकते है। चित्रकला प्रतियोगिता में केनवास के पीछे प्रतिभागी को अपना नाम, पिता का नाम, ग्राम, विकासखण्ड, जिला सहित पूर्ण पता तथा मोबाईल नंबर लिखना अनिवार्य है। चित्रकला के प्रतिभागी दिये गये शीर्षक से संबंधित चित्रकारी, देखकर अथवा बिना देखे बना सकेंगे। मौलिक कृति को पृथक से बोनस अंक प्रदान किया जावेगा। प्रतिभागियों को 02 पासपोर्ट साईज कलर फोटो, जाति की पुष्टि हेतु जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड अथवा अन्य पहचान पत्र की छायाप्रति जन्मतिथि की पुष्टि हेतु कोई अभिलेख (शैक्षणिक) अथवा जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति निर्धारित गूगल शीट में अपलोड करना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में वास्तविक प्रतिभागी ही शामिल होंगे। यदि ऐसा पाया गया कि प्रतिभागी के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति प्रतियोगिता में शामिल हो रहा है, तो उसे प्रतियोगिता से तत्काल बाहर कर उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी। 
सभी प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिता स्थल पर भोजन की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जावेगी। रायपुर शहर के स्थानीय प्रतिभागियों को छोड़कर अन्य प्रतिभागियों के लिए आवासीय व्यवस्था संस्थान द्वारा किया जावेगा। सभी प्रतिभागियों को शासन द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार यात्रा भत्ता का भुगतान भी किया जाएगा। आवश्यकतानुसार नियम एवं शर्तों में बदलाव का अधिकार आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण सस्थान के पास सुरक्षित रहेगा। चित्रकार द्वारा निर्मित चित्रकला का उपयोग आदिम जाति विकास विभाग द्वारा किसी भी रूप में किया जा सकेगा, जिसमें चित्रकार को कोई आपत्ति नहीं होगी। इस संबंध में चित्रकार द्वारा लिखित अभिकथन (घोषणा-पत्र) देना अनिवार्य होगा। इस प्रतियोगिता में  छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से अनुसूचित जनजातीय संवर्ग के प्रतिभागियों को सह भागिता का अवसर मिल रहा है। चित्रकला में रूचि रखने वाले जनजातीय समुदाय के इच्छुक प्रतिभागीय गूूगल लिंक (https://tinyurl.com/Painting-Panjiyan-Form) के माध्यम से पंजीयन करा कर अपनी सहभागिता प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित कर सकते है। प्रतियोगिता के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की सहायक संचालक श्रीमती रमा उईके से मोबाईल नं. 93016-55487 और सहायक संचालक सुश्री पार्वती जगत से मोबाईल नं. 78059-82502 पर संपर्क किया जा सकता हैं। file photo

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english