सृष्टि और आराध्या की राखियां सबसे सुंदर
- संत ज्ञानेश्वर स्कूल में हुई विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता बच्चे पुरस्कृत
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में गत माह हुई रंगोली डेकोरेशन, कलश डेकोरेशन, दीया डेकोरेशन, पूजा थाली डेकोरेशन, तोरण डेकोरेशन स्पर्धाओं और राखी बनाओ प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छत्रपति शिवाजी महाराज यानी यलो हाउस के बच्चों का दबदबा रहा।
शिक्षिका तृप्ति अग्निहोत्री ने बताया कि स्कूल के चारों हाउस वीर सावरकर (रेड हाउस), शहीद राजगुरु (ग्रीन) हाउस, बाल गंगाधर तिलक (ब्लू) हाउस और वीर छत्रपति शिवाजी (यलो) हाउस के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित रंगोली स्पर्धा के 9वीं से 12वीं वर्ग में 9वीं की आयुषी सेन विजेता, 12वीं की मुस्कान निषाद उप विजेता और 9वीं की तनीषा चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह 6वीं से 8वीं वर्ग में छठवीं की प्रीति साहू अव्वल, अर्पिता थावकर दूसरे स्थान पर और प्राची टांगले तीसरे स्थान पर रहीं। कलश मेकिंग स्पर्धा में 8वीं की रागिनी विजेता रहीं।
शिक्षिका सुनिधि रोकड़े के अनुसार दीया मेकिंग में 6वीं से नीतेश यादव प्रथम, रौनक वर्मा द्वितीय और बी दीपक राव तृतीय रहे। इसी तरह थाली डेकोरेशन में 6वीं की हिमाक्षी छीकर की थाली सबसे आकर्षक और तोरण स्पर्धा में 6वीं की लिशिका मानिकपुरी का तोरण सबसे सुंदर रहा। इन स्पर्धाओं को कराने की जिम्मेदारी शिक्षिका वंदना बिसेन और आशा जैन ने निभाई। वहीं जज की भूमिका तृप्ति, चित्रा जाउलेकर और सुनिधि रोकड़े ने निभाई।
दो बच्चों की राखी सर्वश्रेष्ठ
शिक्षिका वर्षा गिरीभट्ट और मेघा जैन के मार्गदर्शन में हुए राखी मेकिंग स्पर्धा में 8वीं की सृष्टि ठाकुर और 7वीं की अराध्या सागरवंशी की राखी सबसे खूबसूरत रही। इसी तरह छवीं की अंजलि राव और अर्पिता ठाकुर की राखियों ने दूसरा स्थान हासिल किया। 7वीं की चेतना साहू ने स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त रहीं। जजमेंट की जिम्मेदारी शिक्षिका सरिता पांडे और कांति तराते ने निभाई।
'ऑपरेशन सिंदूर’ पर अक्षत व प्रियंका का निबंध सर्वाधिक पठनीय
इस पर ऑपरेशन सिंदूर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। यह स्पर्धा हिंदी और इंग्लिश में ली गई। हिंदी में 12वीं के अक्षत द्विवेदी और प्रियंका सोनवानी प्रथम रहीं। वहीं खुशी सहारे द्वितीय और विनय साहू तृतीय रहे। वहीं इंग्लिश निबंध लेखन में खुशी यादव प्रथम, वर्षा परिदा द्वितीय और डिंपल अवधिया तृतीय रहीं।







.jpg)

Leave A Comment