श्यामा श्याम धाम उमरपोटी में जन्माष्टमी की भव्य तैयारियां
- मंदिर परिसर में 7 और 8 सितंबर को राज्य स्तरीय रामचरितमानस सम्मेलन का आयोजन
-सम्मेलन में राज्य के 27 जिलों से विभिन्न मंडलियां हिस्सा लेंगी
भिलाई। उमरपोटी नेवाई भाठा स्थित श्याम श्याम धाम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए श्याम श्याम धाम ट्रस्ट समिति जुटी हुई है। मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 7 सितंबर को मनाया जाएगा।
श्याम श्याम धाम ट्रस्ट समिति के नंदकुमार कश्यप ने बताया कि इस साल भी महोत्सव का आकर्षण राज्य स्तरीय रामचरितमानस सम्मेलन होगा। मंदिर परिसर में ही 7 और 8 सितंबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय रामचरितमानस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के 27 जिले से रामायण की एक-एक मंडली आमंत्रित की गई है। अब तक राजनांदगांव, डोंगरगढ़, कवर्धा ,खैरागढ़ ,बालोद ,धमतरी ,बस्तर ,महासमुंद, बलौदाबाजार और कुछ अन्य जिलों की मंडलियों का इस आयोजन में शामिल होना सुनिश्चित हो चुका है।
श्री कश्यप ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 7 सितंबर अष्टमी को प्रात: 9:00 बजे लड्डू गोपाल के अभिषेक के साथ होगी। पंडित संतोष अवस्थी और पंडित राजू तिवारी की उपस्थिति में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप का अभिषेक किया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे से मानसगान का कार्यक्रम शुरू होगा जो रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा। मानस गान के पश्चात रात्रि 10:00 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम होगा जिसमें भिलाई के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे जो रात्रि 1:00 बजे तक चलेगा। 7 सितबंर को ही शाम से रात्रि 8:00 बजे लाडिली राधा और श्रीकृष्ण का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। रात्रि 12:00 बजे महा आरती होग। मंदिर में श्रीराधा- कृष्ण को छप्पन भोग लगाया जाएगा। साथ ही केक भी काटा जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
वहीं 8 सितंबर को सुबह 10:00 बजे रामचरितमानस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जो रात्रि 12:00 बजे तक जारी रहेगा। 8 सितंबर को ही नंदउत्सव भी मनाया जाएगा एवं श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का भी वितरण किया जाएगा।











.jpg)

Leave A Comment