आयुक्त ने मदर टेरेसा नगर क्षेत्र का किया सघन निरीक्षण
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन-3 अंतर्गत नवीन डामरीकरण सड़क, वाटर एटीएम, सड़क बाधा, अवैध पार्किंग, साफ-सफाई सहित तेल्हा नाला का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। निगम आयुक्त एवं जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता द्वारा वार्ड क्रमांक 30 में 18 नंबर रोड के पास नया डामरीकरण सड़क निर्माण किया गया है, जिसका निरीक्षण किया गया। समीपस्थ पार्षद निधि से नागरिको की सुविधा के लिए वाटर एटीएम स्थापित है, जिसका अवलोकन कर साफ-सफाई कराने निर्देशित किये है। स्थानीय नागरिको द्वारा सड़क किनारे कचरा फेंका गया था, जिसे साफ कराने कहा गया है। वार्ड क्रमांक 27 व 28 में सड़क पर ब्रेकर बनाया गया है, जिसे हटाने निर्देशित किये है। वहीं सड़क किनारे पुराना टैम्पो खड़ा कर सड़क बाधा किया गया है, जिसे हटवाने कहा गया है। समीपस्थ बीएसपी स्कूल के बाउण्ड्रीवाल से लगा हुआ अवैध पार्किंग किया है, जिसे नोटिस देकर कार्यवाही करने कहा गया है। स्थानीय नागरिकों द्वारा स्कूल के पास कचरा फेकते पाया गया, जिसमें चालानी कार्यवाही करने निर्देशित किये है। आयुक्त द्वारा नागरिको में जागरूकता लाने एवं प्रचार-प्रसार कराने कहा गया है।
सुभाष चौक में खुले में मांस-मटन बेचने वालो के उपर कार्यवाही करने निर्देशित किये है। वार्ड क्रमांक 34 तेल्हा नाला के किनारे प्रस्तावित बाउण्ड्रीवाल स्थल का अवलोकन किये। समीपस्थ नागरिको द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है, जिसे हटाने निर्देशित किये हैं। आयुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए बंद पड़े कार्य को अविलंब शुरू करने एजेंसी को कहा गया है । साथ ही वहां आस-पास की साफ-सफाई कराने कहा गया है। निरीक्षण के दौरान पार्षद जालंधर सिंह, सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, उप अभियंता दीपक देवांगन, सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेन्द्र बंजारे उपस्थित रहे।



.jpg)









Leave A Comment