बोर्ड परीक्षा 2026: पहले चरण में सरल प्रश्नों को हल करें, लेकिन प्रश्नों का क्रम न बदलें
- संत ज्ञानेश्वर स्कूल में बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चे सवालों को सही तरीके से उत्तर लिखना सीख रहे
रायपुर। बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित हो चुकी है। कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 18 मार्च तक होंगी। वहीं 5वीं बोर्ड परीक्षा 16 मार्च और 8वीं की 17 मार्च से शुरू होंगी। ऐसे में परीक्षा की तैयारी के साथ परीक्षा हाॅल में उत्तर पुस्तिका लिखने के सही ढंग और क्रम मूल्यांकनकर्ता को जांच में सहायक होते है।
प्राचार्य और माध्यमिक शिक्षा मंडल के विषय समिति के संयोजक मनीष गोवर्धन ने अपने 32 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए कहते हैं कि परीक्षा हाल में प्रश्न पत्र मिलने पर पहले 10 मिनट पेपर अच्छे से पढ़ें, ताकि आप यह मार्क कर सकें कि आपको कौन-कौन से प्रश्नों को उत्तर बहुत अधिक अच्छे से याद है। प्रश्न पत्र हल करने का क्रम प्रारंभ से अंतिम यानी जिस क्रम में प्रश्न दिया उसी क्रम में उत्तर लिखें। क्योंकि मूल्यांकनकर्ता को उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर अंक प्रविष्ठ करना होता है। अतः क्रम बदलने नहीं चाहिए।
प्राचार्य के अनुसार पहले चरण में आसानी से बनने वाले या यूं कहें कि उन प्रश्नों को हल कीजिए, जो आपको बहुत अच्छे से याद हैं। किसी प्रश्न का उत्तर नहीं बन रहा है, उसके लिए उत्तर की शब्द सीमा के अनुसार स्थान छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए। प्रथम चरण के बाद बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है, उसके बाद उन प्रश्नों को हल करना प्रारंभ कीजिए, जो आपको याद है। लेकिन समय का विशेष ध्यान रखें। दोनों चरणों के बाद बचे समय में उन प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें, जिसके लिए आपने स्थान छोड़ा है।
गोवर्धन ने बताया कि उत्तर क्रमांक और आवंटित अंक का उल्लेख सभी प्रश्नों पर शीर्षक के रूप में अंकित करना चाहिए, ताकि मूल्यांकनकर्ता को नंबर देने में आसानी हो। वहीं हर प्रश्न को हल करने के बाद दो लाइन छोड़कर ही अगले प्रश्न को हल करना चाहिए। पृष्ठ की अंतिम लाइन या काफी नीचे से नये प्रश्न का उत्तर लिखना बिल्कुल भी शुरू नहीं करें। पूरा प्रश्न पत्र हल करने के बाद एक बार उसका निरीक्षण अवश्य करें, तभी पेपर जमा करें।




.jpg)




Leave A Comment