स्कूल और आंगनबाड़ी पहुँचे कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव, नागरिकों संग किये वार्ड भ्रमण
दुर्ग। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के जनता से मुलाकात करने कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव वार्ड पहुँचे और आमजन से सीधा संवाद किये। इस दौरान वार्ड क्रमांक 15 करहीडीह क्षेत्र का भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं को मौके पर सुने और त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मॉर्निंग विजिट के दौरान कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव करहीडीह स्थित शासकीय स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों से संवाद किये और बच्चों से उपलब्ध शैक्षणिक, पोषण एवं मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लिए। मौके पर उपस्थित संबंधित स्टाफ को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर पोषण एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश दिए। भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि शिक्षा की नींव मजबूत हो और हर बच्चे को समान अवसर मिले।
इसके पश्चात करहीडीह क्षेत्र में वार्ड भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों से विकास कार्यों की जानकारी लिए। क्षेत्र के नागरिकों द्वारा वार्ड डोमशेड सीमेंटीकरण सड़क, नाली, शेड निर्माण सहित विभिन्न मूलभूत आवश्यकताओं से मंत्री श्री यादव को अवगत कराये। इस पर मंत्री गजेन्द्र यादव ने नागरिकों के सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ आवश्यक कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। करहीडीह वार्ड में उपस्थित नागरिकों से शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते अधिक से अधिक लाभान्वित होने अपील किए। उन्होंने नागरिकों का भरोसा दिलाया वार्ड को विकसित बनाने और भी विकास कार्य किये जायेंगे।


.jpg)





.jpg)


Leave A Comment