केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू दुर्ग में करेंगे ध्वजारोहण
दुर्ग / गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर जिले में केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री श्री तोखन साहू 26 जनवरी 2026 को रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री तोखन साहू प्रातः 9 बजे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुँचकर ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 9.03 बजे परेड का निरीक्षण, 9.10 बजे हर्ष फायर, 9.15 बजे मार्च पास्ट आयोजित किया जाएगा। प्रातः 9.22 बजे माननीय मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन किया जाएगा। प्रातः 9.42 बजे परेड कमान्डरों से परिचय, 9.50 बजे परेड कमान्डरों के साथ फोटो सेशन आयोजित होगा। प्रातः 10 बजे शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद 10.10 बजे स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रातः 10.40 बजे झांकियों का प्रदर्शन एवं 11 बजे से पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)


Leave A Comment