पावर कंपनी में चेयरमेन डॉ. रोहित यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
- ‘ई-ऑफिस‘ से आई पारदर्शिता
- बायोमैट्रिक अटेण्डेन्स अन्य कार्यालयों में भी होगा लागू
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज़ मुख्यालय, डंगनिया परिसर के खेल मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन एवं जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. श्री रोहित यादव ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा मार्च-पास्ट परेड की सलामी ली।
समारोह में पावर कंपनियों के प्रबंध निदेशकगण श्री एस. के. कटियार, श्री राजेश कुमार शुक्ला एवं श्री भीमसिंह कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. यादव अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले दिनों हमने तीनों कंपनियों की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए जो नये पैमाने बनाये थे, नये लक्ष्य रखे थे। उन्हें बहुत हद तक पूरा करने में हम सफल हुए हैं। हमने ‘‘ई-ऑफिस‘‘ को कारगर ढंग से शुरू और संचालित कर लिया है। मुख्यालय स्तर पर ‘‘बायोमैट्रिक अटेण्डेन्स सिस्टम‘‘ शुरू कर लिया गया है, जिसे क्रमशः अन्य कार्यालयों में भी लागू किया जायेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत भी दो महत्वपूर्ण नवाचार किये गये है। कोरबा जिले के ग्राम गुडरूमुड़ा में विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ सोलर रूफटॉप संयंत्र भी निःशुल्क दिये गये है। हमारा यह पायलट प्रोजेक्ट देश में अग्रणी है। इसी तरह रायपुर में ही फ्लैट में रहने वाले लोगों के लिए वर्चुअल नेट मीटरिंग का सफल प्रयोग किया गया है जिसकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है।
अध्यक्ष डॉ. यादव ने सुरक्षा अमले का निरीक्षण किया एवं परेड की सलामी ली। उनके साथ ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) श्री ए. एम. परियल तथा सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विंग कमांडर श्री ए. श्रीनिवास राव भी शामिल रहे।
सुरक्षा विभाग के सुरक्षा निरीक्षक श्री प्रभुशरण सिंह, मुख्य सुरक्षा सैनिक श्री तीजू नेताम, सुरक्षा सैनिक श्री सुशील कुमार, निजी सुरक्षा सुपरवाइजर श्री राजेश फेक्कर, श्री योगेश साहू एवं बैण्ड दल के सुरक्षा उपनिरीक्षक श्री ताराचंद बेन ने परेड की प्रस्तुति दी। इसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना के छात्रों ने भी हिस्सा लिया। इसमें गणतंत्र दिवस खेल सप्ताह के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र ने किया।












Leave A Comment