तालपुरी महिला प्रीमियर क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में महामाया की एकतरफा जीत
-टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी महिला प्रीमियर क्रिकेट लीग के टी-20 फाइनल मुकाबले में सफेद जर्सी में उतरी महामाया टीम ने बम्लेश्वरी टीम को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। ऑर्किट ग्राउंड में खेले गए एकतरफा मैच में महामाया ने विरोधी टीम के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए नीली जर्सी में उतरी बम्लेश्वरी की सारी टीम 95 रनों पर ही सिमट गई। यह मैच महामाया की कप्तान प्रिया के नाम रहा, जिन्होंने धुआँधार पारी खेलते हुए दो छक्कों तथा नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाए। इसके अलावा प्रिया ने विरोधी टीम के तीन विकेट भी चटकाए। इस हरफनमौला प्रदर्शन करने के कारण प्रिया को मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया।
पुरस्कार के रूप में दी गई नगद राशि
वहीं महामाया टीम की बल्लेबाज सुनीता (17) और सीमा (12) की इस जीत में अहम भूमिका रही। जबकि इसी टीम की हर्षिता ने दो विकेट तथा इंदु और सीमा ने एक-एक विकेट लेकर बल्लेबाजों को सस्ते में चलता कर दिया। विनर कप पार्षद सविता ढवस तथा रनर कप डीसी गढ़ेवाल की ओर से प्रदान किया गया। मैच में सिक्स मारने वाली प्रिया तथा समृद्धि, क्लीन बोल्ड करने वाली सीमा, हेमावती, मीनू, समृद्धि, हर्षिता, प्रिया और इंदु एवं कैच लपकने वाली प्रिया, वंदना, मीनू, समृद्धि, हर्षिता को आयोजन के संरक्षक कुबेर देशमुख, संयोजक ओपी मिश्रा, असीम सिंह, आरएस कन्नौजिया, राजेश्वरी पशीने तथा जीडी बनर्जी ने पुरस्कार के रूप में नगद राशि दी।
गेंदबाजी में धार, पर बल्लेबाजी कुंद
इससे पहले बम्लेश्वरी टीम की कप्तान हेमा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। कप्तान को अंदाजा नहीं था कि सुबह की गुनगुनी धूप बाद में तेज हो जाएगी, जिसके कारण आधी टीम लस्त-पस्त हो जाएगी। टीम की कप्तान हेमा 16, श्रम्या 16 तथा मीनू 12 रन ही बना सकीं। निश्चित अंतराल में विकेटों का पतन होने के कारण 130 रनों का लक्ष्य हासिल करने में बम्लेश्वरी नाकाम रही। उधर गेंदबाजी में धार देखने को मिली। मीनू ने तीन, समृद्धि और वंदना ने दो-दो विकेट और हिमानी ने एक विकेट लेकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। पूरे मैच के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, रुआबांधा की प्राचार्या दीप्ति गुप्ता, संरक्षक कुबेर देशमुख और संयोजक ओपी मिश्रा सहित भारी तादाद में कॉलोनीवासी मौजूद रहे।








.jpg)




Leave A Comment