धमधा क्षेत्र में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 40 पाव मसाला शराब के साथ एक गिरफ्तार
दुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दुर्ग जिले में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री सीआर साहू के मार्गदर्शन में विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार, 24 जनवरी 2026 को गश्त के दौरान आबकारी वृत्त धमधा की टीम को पथरिया क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित और विधिवत कार्रवाई करते हुए टीम ने संदिग्ध स्थान पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गोविन्द साहू (64 वर्ष), निवासी पथरिया को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 40 नग पाव देसी मदिरा मसाला (प्रत्येक 180 एम.एल.) बरामद की गई। जब्त शराब की कुल मात्रा 7.2 बल्क लीटर बताई जा रही है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 4,000 रुपये आँका गया है।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) ख एवं 34(2) के तहत गैर-जमानती प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने में विवेचना अधिकारी भोजराम रत्नाकर (आबकारी उपनिरीक्षक), मुख्य आरक्षक प्रलाद सिंह राजपूत और वाहन चालक दुर्गा प्रसाद साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)



Leave A Comment