16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम, बीएलओ व नव मतदाताओं का हुआ सम्मान
–संभागायुक्त श्री राठौर ने दिलाई मतदाता शपथ
दुर्ग /16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में किया गया। कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में मौजूद विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान नवीन मतदाताओं द्वारा अधिकारियों को प्रतीकात्मक रूप से बैच लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य देश में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाकर लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करे। एक-एक वोट देश की दिशा तय करता है, इसलिए जागरूक होकर ऐसे प्रतिनिधियों का चयन करें जो देश को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जा रहा है तथा पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ा जा रहा है। जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे फार्म-6 के माध्यम से ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही युवाओं से अपील की गई कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने मित्रों और पड़ोसियों को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सभी बीएलओ को बधाई दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह ने एसआईआर 2026 के दौरान शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ की सराहना की।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर 2026) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 18 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से चयनित तीन-तीन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र एवं 5000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
सम्मानित बीएलओ में विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन से श्रीमती निर्मला बघेल, सुश्री चमेली साहू एवं श्री नेपाल यादव; 63 दुर्ग ग्रामीण से श्रीमती सुनीता चन्द्राकर, श्रीमती हिमानी देवांगन एवं श्रीमती जयन्ती; 64 दुर्ग शहर से श्रीमती मधु नामदेव, श्रीमती योगिता कनौजे एवं श्रीमती सरिता साहू; 65 भिलाई नगर से श्री खिलेश दास, श्रीमती सरस्वती साहू एवं श्रीमती यशोदा साहू; 66 वैशाली नगर से श्री अनुज श्रीवास्तव, श्री भागवती निर्मलकर एवं श्रीमती अंजना शर्मा तथा 67 अहिवारा से श्रीमती संतोषी साहू, श्रीमती सुशीला वर्मा एवं श्रीमती योगमाया वर्मा शामिल हैं। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, वनमंडलाधिकारी श्री दीपेश कपिल, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, एसडीएम श्री हितेश पिस्दा व श्री उत्तम ध्रुव सहित स्कूल, कॉलेज, एनसीसी, स्काउट-गाइड के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)



Leave A Comment