भिलाई में राज्य कर विभाग की बैठक 29 जनवरी को
दुर्ग, / छत्तीसगढ़ शासन के राज्य कर विभाग द्वारा 29 जनवरी 2026 को दुर्ग संभाग के अधिकारियों और विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के साथ एक महत्वपूर्ण विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उक्त बैठक भिलाई के सेक्टर-5 स्थित आईसीएआई भवन (सिविक सेंटर) में आयोजित की जाएगी। जिसकी अध्यक्षता राज्य कर आयुक्त श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा (आईएएस) और विशेष आयुक्त श्रीमती तरन्नुम वर्मा करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक सत्रों का विभाजन तीन चरणों में किया जाएगा। सुबह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक ’बार एवं सीए एसोसिएशन’ के साथ चर्चा होगी, जिसके बाद दोपहर 12.00 बजे से 1.00 बजे तक ’चेबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन’ के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया जाएगा। अंतिम सत्र दोपहर 2.00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें ’सेंट्रल जीएसटी एवं डीजीजीआई के अधिकारी शामिल होंगे। इस समन्वय बैठक में दुर्ग संभाग के विभागीय अधिकारी, निरीक्षक और संबंधित संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक समन्वय को सुदृढ़ करना और कर संबंधी विषयों पर चर्चा करना है।


.jpg)






.jpg)

Leave A Comment