श्रीमती दुलारी ( उपाध्याय ) शर्मा का निधन
रायपुर। टेकारी (करही) वाली 104 वर्षीया श्रीमती दुलारी ( उपाध्याय ) शर्मा का गुरुवार शाम सड्डु ( मोवा ) में निधन हो गया। वह स्वर्गीय मोतीराम उपाध्याय की पत्नी , ओंकार , नेहरू , श्रीमती कस्तूरी - स्वर्गीय शंकर लाल दुबे (करहुल, नांदघाट) , श्रीमती लता - स्वर्गीय आर पी तिवारी ( नेवनारा ) , श्रीमती इंद्राणी - स्वर्गीय गोवर्धन पांडेय ( दुर्ग ) , श्रीमती कल्याणी - रेवा शर्मा ( सड्डू ) , रुद्राणी - सरजू शर्मा ( सड्डू ) तथा चंपेश्वरी ( नानू ) - गयाप्रसाद शुक्ला ( जुगेसर ) की माता थी । अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे सड्डू स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा ।












.jpg)

Leave A Comment