ब्रेकिंग न्यूज़

...मेरा वो सामान लौटा दो

आशा भोंसले जन्मदिन 8 सितंबर पर विशेष
आलेख-मंजूषा शर्मा
  पार्श्व गायिका आशा भोंसले 8 सितंबर को  86 साल की हो रही हैं। जिंदादिल, उमंंग से भरी, खनकती आवाज की मालकिन, हर गाने में गजब का माड्यूलेशन, नई आवाज को प्रेरित करने वाली आशा भोंसले आज भी फिल्म इंडस्ट्री में सबकी आशा ताई हैं, जो एक मुलाकात में ही लोगों को जिंदगी का फलसफा समझा जाती हैं। उम्र के तकाजे की वजह से उन्होंने भले ही अब पाश्र्व गायन से दूरी बना ली हैं, लेकिन जब भी किसी टीवी रियलिटी शो या फिर कार्यक्रम में पहुंचती हैं, अपना रंग जमा देती हैं।
वे  पार्श्व गायन से भले ही दूर हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय रहती हैं और अपने से जुड़े लोगों से मिलती- जुलती रहती हैं। अभी कुछ दिन पहले ही गणेश चतुर्थी के मौके पर वे गायक कलाकार स्वर्गीय मुकेश के पोते और एक्टर नील नितिन मुकेश के घर पहुंची। इस दौरान  नील आशा ताई के सामने गाने से नहीं चूके और आशा ताई का ही फेवरेट सॉग जाने जां ढूंढता फिर रहा, गाकर सुनाया। नील ने इस मौके का एक वीडियो और फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया।  इस गाने में नील के साथ आशा ताई भी आलाप देती नजर आ रही हैं। 
आशा ताई के 86 वें जन्मदिन के मौके पर उन्हीं के गाये एक गीत की चर्चा करते हैं। ये गाना है-मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है। यह फिल्म इजाज़त में शामिल किया गया था, जो वर्ष 1987 में प्रदर्शित हुई थीं।  इस फिल्म के लिए आशा भोंसले को  राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
गाने के बोल सुनकर साफ पता चल जाता है कि ऐसा गाना और कोई नही सिर्फ गुलजार साहब ही लिख सकते हैं। दरअसल यह एक नज्म है। इस गाने के लिए उन्हें भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। 
पूरा गाना है-
मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा हैं
सावन के कुछ भीगे भीगे दिन रखे हैं
और मेरे एक ख़त में लिपटी रात पडी हैं
वो रात बुझा दो, मेरा वो सामान लौटा दो
पतझड़ हैं कुछ, हैं ना ...
पतझड़ में कुछ पत्तों के गिरने की आहट
कानों में एक बार पहन के लौटाई थी
पतझड़ की वो शांख अभी तक कांप रही हैं
वो शांख गिरा दो, मेरा वो सामान लौटा दो
 एक अकेली छतरी  में जब आधे आधे भीग रहे थे
आधे सूखे, आधे गिले, सुखा तो मैं ले आई थी
गिला मन शायद, बिस्तर के पास पड़ा हो
वो भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो
 एक सौ सोलह चांद की रातें, एक तुम्हारे कांधे का तिल
गीली मेहंदी की खुशबू, झूठमूठ के शिकवे कुछ
झूठमूठ के वादे भी, सब याद करा दो
सब भिजवा दो, मेरा वो सामन लौटा दो
एक इजाजत दे दो बस
जब इस को दफऩाऊंगी 
मैं भी वही सो जाऊंगी.....
 गुलजार सादगी और अपनी ही भाषा में सरलता से हर बात कह देते हैं कि लगता है कोई अपनी ही बात कर रहा है. उनकी यह लेखन की सादगी जैसे रूह को छू लेती है ..गुलजार जी का सोचा और लिखा आम इंसान का लिखा- उनके द्वारा कही हुई सीधी सी बात भी आंखों में एक सपना बुन देता है ..जिस सहजता व सरलता से वे कहते हैं वो इन पंक्तियों में दिखाई देती है।
फिल्म इजाजत का गाना मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास है, आशा भोसले का सबसे पसंदीदा गाना है। एक इंटरव्यू में आशा भोसले ने  कहा था कि ये गाना पंचम के साथ उनके खूबसूरत रिश्ते की एक बानगी है। आशा ताई बताती हैं कि जब ये गाना गुलजार साहब ने लिखा था। तो पंचम दा ने कहा था कि पहली बार ऐसा होगा कि कोई गाना अपने बोल की वजह से अखबार की सुर्खियां बनेगा।
 गुलज़ार साहब और पंचम दा की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक गीत दिए हैं। जब गुलज़ार साहब  मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है.. नज्म को लिखकर पंचम के पास लेकर गए और बोले इस पर गाना बनाना है तो पंचम दा ने कहा यार कल से टाइम्स ऑफ़ इंडिया लेकर आ जाना और बोलना इस न्यूज़ पर भी गाना बनाओ । पहले तुम्हारा गाना तो समझ आए।  लेकिन उन्होंने गाने की रुह को समझा और एक प्यारी सी धुन भी बना दी।  यह गाना सुनकर ऐसा लगता है जैसे जि़न्दगी से जि़न्दगी कुछ कहना चाहती है या अपना दिया कुछ उधार वापस चाहती है, जैसे कुछ कहीं फिर से छूट गया है और एक कसक तथा कुछ पाने की एक उम्मीद शब्दों में ढल जाती है।
शायद उस वक्त का यह पहला ऐसा गाना था, जिसमें कोई तुकबंदी नहीं थी सही मायने में यह नॉन रिमिंग लिरिक्स था। गाने के पाŸव में बजता म्यूजिक सॉफ्ट  है। इसमें संतूर का इस्तेमाल हुआ है जिसे उल्हास बापट ने बजाया है। उल्लास , वर्ष 1978 से पंचम दा की म्यूजिक टीम से जुड़ गए और 1942 टु लव स्टोरी फिल्म तक साथ रहे।  इजाजत के गाने में उल्लास बापट ने कमाल का संतूर वादन किया है। गाने में पंचम दा का ट्रेंड साफ झलकता है कुछ इसी प्रकार का म्यूजिक फिल्म मौसम में मदन मोहन साहब ने भी तैयार किया था।
 फिल्म इजाजत सुबोध घोष की लिखी बांगला कहानी पर आधारित है जिसकी पटकथा गुलजार ने लिखी और निर्देशन भी उन्हीं का था। इसमें नसीरुद्दीन शाह, रेखा, अनुराधा पटेल के अलावा शशि कपूर ने भी काम किया। इस गाने में रेखा और नसीर नजर आते हैं। नसीर, माया का लिखा खत पढ़कर पत्नी रेखा को सुनाते हैं-
एक दफा वो याद है तुमको, बिन बत्ती जब साईकिल का चालान हुआ था
हमने कैसे भूखे प्यासे बेचारों सी एक्टिंग की थी,
हवलदार ने उल्टा एक अठन्नी दे कर भेज दिया था
एक चवन्नी मेरी थी, वो भिजवा दो....
इसके बाद यह गाना  पार्श्व  में बजता है और अनुराधा पटेल गाते हुए अपने प्रेमी से कहती हैं- कि उसने भले ही उसका भौतिक सामान लौटा दिया है, लेकिन अब वह उसके तमाम वो अहसास  भी वापस कर दें, जो उसके साथ बिताए क्षणों के साक्षी रहे हंै।  यह गाना एक प्रकार से फिल्म की पूरी कहानी का ही निचोड़ है।  गाने के अंत में माया कहती हैं-
एक इजाजत दे दो बस
जब इस को दफऩाऊंगी 
मैं भी वही सो जाऊंगी.....
पूरी कहानी नसीर-रेखा और अनुराधा पटेल के बीच घूमती है। अनुराधा पटेल यानी माया अपने नाम के अनुरूप एक माया है, जो नसीर की प्रेमिका रहती है, लेकिन नसीर और रेखा की शादी हो जाती है। दोनों की खुशहाल शादीशुदा जिदंगी है।  जब भी माया उनकी जिदंगी के बीच आती है, पारिवारिक जीवन में तनाव आ जाता है। आखिरकार एक दिन रेखा, नसीर को छोड़कर चली जाती है और दूसरी शादी कर लेती है। उधर , माया यानी अनुराधा भी आत्महत्या करने का प्रयास करती है और एक दिन हादसे में उसकी मौत हो जाती है। यह फिल्म सामान्तर फिल्म जगत का हिस्सा थी और एक खास वर्ग ने ही उसे  पसंद किया था।
मेरा कुछ सामान, नाम से गुलजार साहब ने बाद में अपने गानों का एक अलबम भी निकाला जिसे वर्ष 2005 में सारेगामा कंपनी ने रिलीज किया था। वहीं आशा भोंसले के 75 जन्मदिन पर भी इसी कंपनी ने जो अलबम जारी किया था, उसका नाम भी मेरा कुछ सामान,  रखा गया था जिसमें  यह गाना शामिल था।  मई 2011 में  गुलजार की कहानियों पर आधारित जिन नाटकों का मंचन मुंबई और दिल्ली में हुआ था, उस श्रृंखला का नाम भी मेरा कुछ सामान- रखा गया था।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english