मां बनीं रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह....
मुंबई। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल फेम अदाकारा मोहिना कुमारी सिंह के घर आखिरकार किलकारियां गूंज उठी है। खबर है कि टीवी सीरियल अदाकारा ने एक बेटे को जन्म दिया है। अदाकारा मोहिना कुमारी सिंह ने कुछ महीने पहले ही अपने फैंस को प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह ने इसके बाद अपने प्रेग्नेंसी के सफर की हर छोटी से बड़ी जानकारी अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया के जरिए बांटी। अब लंबे इंतजार के बाद उनके घर आंगन में किलकारियां गूंज उठी है। जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस में खुशी की लहर उठ गई है।
हालांकि अभी तक खुद अदाकारा ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी अपने फैंस को नहीं दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अदाकारा ने एक प्यारे के बेटे को जन्म दिया है। इस बारे में हालांकि अभी और जानकारी सामने नहीं आ पाई है। देखना होगा कि अदाकारा के परिवार से ये न्यूज कब तक कंफर्म हो पाती है।
बता दें कि टीवी सीरियल स्टार मोहिना कुमारी सिंह ने अभी 4 दिन पहले ही एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर अपने फैंस को वर्चुअल बेबी शॉवर के लिए शुक्रिया अदा किया था। मोहिना कुमारी सिंह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रहीं और सोशल मीडिया पर अपनी दिनचर्या की जानकारी देती रही। अदाकारा ने इस दौरान काफी खूबसूरत भरतनाट्यम डांस रिहर्सल्स भी की थी। जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
Leave A Comment