फिल्म उद्योग में सफलता ‘पानी के अंदर अपनी सांस रोके रखने जैसी' है :सोनू सूद
मुंबई. अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि फिल्म उद्योग में सफलता पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है और यह ‘‘पानी के अंदर अपनी सांस रोके रखने'' जैसी है। सूद (48) ने कहा, ‘‘जब आप अभिनेता बनना चाहते हैं और मुंबई जैसे शहर में आते हैं तो आपको कई बार खारिज होने के लिए तैयार रहना होता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इंतजार असीमित होता है। उस वक्त आपको अपना अस्तित्व बचाए रखने और उन चुनौतियों का सामना करने की जरूरत होती है। आपको बस वहां रहना होता है, धैर्य के साथ, अपनी किस्मत चमकने का इंतजार करना होता है।'' अभिनेता आजकल ‘एमटीवी रोडीज' शो की मेजबानी कर रहे हैं। सूद ने कहा कि 2020 के कोविड लॉकडाउन के दौरान जब उन्होंने शहरों से अपने मूल निवास की ओर पलायन कर रहे लोगों की मदद की थी, उस वक्त वह इस बात से अनजान थे कि वह अपने सामाजिक कार्य के लिए जाने जाएंगे।
Leave A Comment