इंडियाज गॉट टेलेंट 9 का विनर बनते ही चमकी दिव्यांश-मनुराज की किस्मत, इनाम में कार के साथ मिली इतनी मोटी रकम
मुंबई। हुनरबाज देश की शान के अलावा टीवी रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' का भी अंत हो चुका है। बीती रात सोनी टीवी पर 'इंडियाज गॉट टैलेंट' का फिनाले एपिसोड प्रसारित किया गया। 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में सभी फाइनलिस्ट को पछाड़ते हुए दिव्यांश और मनुराज ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। दिव्यांश और मनुराज ने बॉम्ब फायर, बीएस रेड्डी, वॉरियर स्क्वॉड जैसे ग्रुप्स को पटखनी दी है। फिनाले एपिसोड में दिव्यांश और मनुराज ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। दिव्यांश और मनुराज की परफॉर्मेंस देखकर जजेस फटाफट इंप्रेस हो गए।
'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' का विनर बनते ही मेकर्स दिव्यांश और मनुराज पर मेहरबान हो गए हैं। दिव्यांश और मनुराज को ट्रॉफी के साथ एक कार और 20 लाख रुपये प्राइज मनी दी गई है। शो की पहली रनर अप इशिता विश्वकर्मा को 5 लाख रुपये की धनराशि दी गई है। वहीं दूसरे रनर अप रहे बम फायर क्रू ग्रुप को भी 4 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए गए हैं।
'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' के फिनाले में रंग जमाने के लिए टाइगर श्रॉफ,नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया पहुंचे थे। टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' के फाइनलिस्ट के साथ मिलकर खूब हंगामा मचाया। वहीं शो के जजेस शिल्पा शेट्टी, बादशाह और किरण खेर भी मस्ती के पूरे मूड में नजर आए। 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' के फिनाले में टाइगर श्रॉफ अपने डांसिंग मुव्स दिखाते नजर आए। टाइगर श्रॉफ ने एक मिनट में ही अपनी फीमेल फैंस का दिल जीत लिया। इस दौरान टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म हीरोपंती 2 को जमकर प्रमोट किया।
'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' ने आते ही टीवी की दुनिया को हिलाकर रख दिया था। 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' लगातार टीआरपी लिस्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है। मनोज मुंतशिर, बादशाह, शिल्पा शेट्टी और किरण खेर को लोगों ने जज के तौर पर काफी पसंद किया है। वहीं अर्जुन बिजलानी की एंकरिंग ने इस शो में चार चांद लगा दिए।
Leave A Comment