प्रियंका चोपड़ा की फिल्म इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी फरवरी 2023 में सिनेमाघरों में होगी रिलीज
लॉस एंजिलिस. प्रियंका चोपड़ा और सैम ह्यूगन अभिनीत फिल्म 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' अमेरिका में 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हॉलीवुड से जुड़ी खबरें प्रकाशित करने वाली वेबसाइट डेडलाइन के मुताबिक, यह फिल्म कैरोलिन हेरफर्थ द्वारा 2016 की जर्मन फिल्म "एसएमएस फर डिच" पर आधारित है। इस फिल्म का नाम पहले "टेक्स्ट फॉर यू" दिया गया था। प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति की मौत के दु:ख से उबरने के लिए संघर्ष करती है। "इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी" का निर्देशन जिम स्ट्राउस ने किया है। फिल्म की पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म में रसेल टोवी, स्टीव ओरम, ओमिड जलीली, सोफिया बार्कले, लिडिया वेस्ट, अरिंज केने और सेलिया इमरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
Leave A Comment