ब्रेकिंग न्यूज़

शाहरुख खान की जवान हुई रिलीज़, लोगों में जबर्दस्त उत्साह

नयी दिल्ली. अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत ‘जवान' बृहस्पतिवार सुबह श्रीनगर से लेकर चेन्नई तक के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई है और इसका निर्देशन दक्षिण के फिल्मकार एटली ने किया है। फिल्म की रिलीज़ को लेकर प्रशंसकों में खासा उत्साह है और इस मौके पर उन्होंने ढोल नगाड़ों और पटाखे जलाकर फिल्म की रिलीज़ का जश्न मनाया। जयपुर, जम्मू, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में सिनेमाघरों के अंदर और बाहर के दृश्य संकेत दे रहे हैं कि ‘पठान' के बाद आई खान की यह फिल्म भी हिट रहेगी। फिल्म की रिलीज़ से पहले ‘बायकॉट जवान' सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया था। कुछ लोगों ने फिल्म का बहिष्कार करने का आह्वान इसलिए किया, क्योंकि तमिलनाडु में इसके वितरक ‘रेड जाइअन्ट मूवीज़' हैं। इस कंपनी का स्वामित्व तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के पास है। वह सनातन धर्म के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों का सामना कर रह रहे हैं। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अभिनेता के प्रशंसकों ने कहा कि फिल्म पर नकारात्मक प्रचार का असर नहीं पड़ेगा और यह खूब कमाई करेगी। ऐसा लगता है कि विवाद को समर्थन नहीं मिला। देश के कई हिस्सों में आज जन्माष्टमी के मौके पर छुट्टी है और कई शहरों में सिनेमाघरों ने योजना के तहत तड़के के शो आयोजित किए। कोलकाता में पहला शो सुबह पांच बजे था जबकि जयपुर में यह सुबह छह बजे था।
दक्षिण कोलकाता के अशोक थिएटर के बाहर प्रशसंकों ने शाहरूख खान के समर्थन में नारे लगाए और फिल्म के बड़े पोस्टर को फूल मालाओं से सजाया। कुछ प्रशंसक अभिनेता के पोस्टर भी लेकर आए और गेंदे की पंखुड़ियों से "लव एसआरके" लिखा। एक प्रशंसक ने तो सिनेमाघर में पूजा तक की और अभिनेता के पोस्टर पर तिलक लगाया। एक प्रशंसक ने कहा कि यह फिल्म ‘पठान' से अच्छा प्रदर्शन करेगी और वह पिछली रात सोए नहीं थे।
   जयपुर में कुछ दर्शक ऐसी टी शर्ट पहनकर सिनेमाघर पहुंचे जिसपर ‘जवान' छपा हुआ था। वे अपने ‘स्पीकर्स' पर ‘जिंदा बंदा' गाना बजा रहे थे और नृत्य कर रहे थे। एक प्रशंसक ने कहा, ‘ यह पैसा वसूल फिल्म है। पूरी तरह से मनोरंजक और फिल्म में वह सबकुछ है जो हम शाहरुख खान की फिल्म से चाहते हैं।” अन्य प्रशंसक मुशर्रफ ने कहा कि दर्शकों को ऐसा नहीं लगता है कि उन्होंने फिल्म पर अपना पैसा और वक्त ‘ज़ाया' किया है। श्रीनगर में भी कुछ दर्शक ऐसी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे जिसपर ‘जवान' लिखा था। नोएडा के ‘वेव्स' सिनेमाघर में दर्शकों में तब तब सीटी बजाई जब जब पर्दे पर खान आए।
मुंबई में बांद्रा स्थित ‘गेयटी गैलेक्सी' के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे। वे सिनेमाघर के अंदर ढोल-नगाड़ों पर नृत्य कर रहे थे। सुबह छह बजे के शो में प्रशंसकों को सिनेमाघर के बाहर मानव पिरामिड बनाते हुए भी देखा गया।
  अपने दोस्त के साथ फिल्म देखने आई एक युवती ने  बताया, "हम बहुत उत्साहित हैं। मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं।” दिल्ली के करोल बाग में ‘लिबर्टी सिनेमा' में प्रशंसकों को फिल्म के पोस्टर के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया। सिनेमाघर में माहौल होली जैसा था और कई प्रशंसक सफेद कपड़े पहनकर आए थे और रंगों से खेल रहे थे और वे सिनेमाघर के बाहर फिल्म के गाने पर नृत्य कर रहे थे। ‘एक्स' पर कई वीडियो साझा की गई हैं जिनमें दिख रहा है कि पर्दे पर ‘जिंदा बंदा' गाने आने पर दर्शक नृत्य कर रहे हैं। हैदराबाद और बेंगलुरु में भी सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की भीड़ देखी गई।
फिल्म में खान के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी हैं। कारोबारी विशेषज्ञों का मानना है कि ‘जवान' कमाई के मामले में ‘पठान' को पछाड़ देगी। बताया जाता है कि ‘पठान' ने 1050 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म को पहले ही दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और टिकट बुकिंग मंच ‘बुक माय शो' पर मंगलवार शाम तक फिल्म के अग्रिम में साढ़े सात लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं। ‘जवान' ‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बनी है और गौरी खान इसकी निर्माता तथा गौरव वर्मा सह-निर्माता है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english