करण जौहर, गुनीत मोंगा ने फ्रांसीसी हिट फिल्म द इनटचेबल्स के हिंदी रीमेक की घोषणा की
मुंबई. करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन' और गुनीत मोंगा के 'सिख्या एंटरटेनमेंट ने शनिवार को फ्रांसीसी हिट फिल्म "द इनटचेबल्स" के हिंदी रीमेक की घोषणा की। कॉलिन डी'कुन्हा के निर्देशन में बनने वाली हिंदी रीमेक का मूल संस्करण 2011 में रिलीज हुआ था। डी'कुन्हा ने ‘संजू', ‘सीक्रेट सुपरस्टार' और ‘शानदार' जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है। फिल्म के मूल संस्करण में फ्रांसीसी कलाकार उमर साय और फ्रांसवा क्लूजेट थे। इससे पहले, यह फिल्म अंग्रेजी, स्पेनिश, तेलुगु और तमिल भाषाओं में बन चुकी है।
इस फिल्म के साथ धर्मा प्रोडक्शन और सिख्या एंटरटेनमेंट दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं।
फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक बयान में कहा, "'द इनटचेबल्स' पर काम करना एक रचनात्मक चुनौतीपूर्ण और एक रोमांचक अवसर है। हम इस फिल्म को भारतीय दर्शकों के सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गुनीत के साथ एक बार फिर से काम करना एक बेहतर अवसर है और मुझे विश्वास है कि यह फिल्म देशभर के दर्शकों के दिलों को छू जाएगी।" मोंगा ने कहा कि 'द इनटचेबल्स' दुनिया भर में सबसे मशहूर फिल्मों में से एक है और वह इसका हिंदी संस्करण पेश करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने आगे कहा, "एक्शन से भरपूर, 'किल' के बाद हम एक नई कहानी पर काम कर रहे हैं, जो धर्मा के साथ हमारे सहयोग को दर्शाता है। इस फिल्म को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं।" हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने अभी तक इस फिल्म के कलाकारों की घोषणा नहीं की है।
Leave A Comment