अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को फ्रांस के महावाणिज्य दूत पुरस्कार प्रदान करेंगे
मुंबई. अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए फ्रांस की सरकार ‘शेवेलियर डान्स लोर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस' पुरस्कार से सम्मानित करेगी। मुंबई में फ्रांस के महावाणिज्य दूत जीन-मार्क सेरे-चार्लेट 28 अक्टूबर को जिओ एमएएमआई मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के इतर एक कार्यक्रम में चड्ढा को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह महोत्सव शुक्रवार से शुरू होगा। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की वर्ष 2015 की फिल्म ‘मसान' की फिल्म समीक्षकों ने सराहना की थी और इसे उसी वर्ष ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल‘ में ‘अन सर्टेन रिगार्ड' खंड में प्रदर्शित किया गया था और इसने दो पुरस्कार जीते थे। मसान फिल्म के सहनिर्माता भारत-फ्रांस हैं। उनकी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स' के लिए उन्हें फ्रांसीसी अनुदान ‘एड ऑक्स सिनेमाज डु मोंडे' (एसीएम) के साथ ही भारतीय अधिकारियों द्वारा पेश किए गए नए प्रोत्साहन, दोनों मिले हैं। सेरे-चार्लेट ने कहा कि अभिनेत्री-निर्माता को सम्मानित करने को लेकर खुश हैं और यह भारत-फ्रांस सहयोग का प्रतीक है। चड्ढा ने कहा कि वह अभिभूत हैं कि फ्रांसीसी सरकार ने उन्हें सम्मान के लायक समझा। उन्होंने कहा कि यह उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और अपने काम के माध्यम से दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रेरित करता है।
Leave A Comment