संगीत निर्देशक स्वरूप नायक का निधन
भुवनेश्वर । उड़िया संगीत निर्देशक एवं गीतकार स्वरूप नायक का शुक्रवार को कटक स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह 76 वर्ष के थे और पिछले कुछ महीनों से गले के कैंसर से पीड़ित थे।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘एक्स’ पर एक शोक संदेश में, “प्रख्यात संगीतकार एवं गीतकार स्वरूप नायक के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके गीत श्रोताओं के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे। नायक को उड़िया फिल्म जगत में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’
Leave A Comment