शेखर कपूर इफ्फी की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के जूरी प्रमुख होंगे
नयी दिल्ली. प्रख्यात फिल्म निर्माता शेखर कपूर गोवा में अगले महीने होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) 2023 की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए जूरी प्रमुख होंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पांच सदस्यीय जूरी में सिनेमेटोग्राफर जोस लुइस अल्काइन, प्रोड्यूसर जीरोम पैलार्ड, कैथरीन डुसार्ट और हेलेन लीक भी शामिल हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘अंतरराष्ट्रीय जूरी प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार के विजेता का चयन करेगी जिसमें पुरस्कार स्वरूप निर्देशक और प्रोड्यूसर को स्वर्ण मयूर (गोल्डन पीकॉक), 40 लाख रुपये की धनराशि और प्रमाणपत्र दिए जाते हैं।'' विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा जूरी सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और विशेष जूरी पुरस्कार श्रेणियों में भी विजेताओं का चयन करेगी।'' कपूर को ‘‘मासूम'' और ‘‘मिस्टर इंडिया'' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने ऑस्कर नामांकित पीरियड ड्रामा ‘‘एलिजाबेथ'', ‘‘द फॉर फीदर्स'' और ‘‘एलिजाबेथ : द गोल्डन ऐज'' के साथ हॉलीवुड में भी सफलतापूर्वक काम किया है। गोवा में 20 से 28 नवंबर तक चलने वाले इफ्फी के मौजूदा संस्करण के लिए आयोजकों को 105 देशों से 2926 प्रविष्टियां मिली हैं। पिछले साल, फिल्म महोत्सव उस समय विवादों में आ गया था जब अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के जूरी प्रमुख नादव लापिड ने फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की ‘‘द कश्मीर फाइल्स'' की आलोचना की थी।
Leave A Comment