अभिनेत्री रश्मिका काट-छांट करके बनाए गए वीडियो से आहत, अमिताभ बच्चन ने कानूनी कार्रवाई की मांग की
मुंबई. दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने खुद के काट-छांट करके बनाए गए वीडियो (डीपफेक वीडियो) के वायरल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि यह ‘बहुत डरावना' है कि तकनीकी का दुरुपयोग किया जा रहा है, फिल्म ‘गुडबाय' में मंदाना के सह कलाकार अमिताभ बच्चन ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ‘डीपफेक' एक डिजिटल विधि है जिसके तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता किसी व्यक्ति की छवि को किसी दूसरे व्यक्ति की छवि से आसानी से बदल सकता है। तथ्य की जांच करने वाले एक व्यक्ति ने ब्रिटिश-भारतीय सोशल मीडिया हस्ती जारा पटेल के मूल वीडियो के साथ ‘डीपफेक वीडियो' क्लिप को पोस्ट किया और उन्होंने भारत में ‘डीपफेक' से निपटने के लिए एक कानूनी और नियामक ढांचे की तत्काल आवश्यकता की मांग की। बच्चन इस पर प्रतिक्रिया देने वाले पहले व्यक्ति थे। बच्चन ने कहा, ‘‘हां यह कानून (कार्रवाई के लिहाज से) मजबूत मामला है।'' मंदाना ने इंस्टाग्राम के माध्यम से भी अपनी चिंता व्यक्त की। मंदाना ने कहा कि वह वीडियो देखकर ‘वास्तव में आहत' हुईं, जिसमें एक लिफ्ट के अंदर कसरत करने के दौरान पहनी जाने वाली काले रंग की परिधान (वनसी) में एक महिला को दिखाया गया है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करके इस महिला के चेहरे में छेड़छाड़ करके इस तरह बनाया गया है कि वह मंदाना की तरह दिखे। सोशल मीडिया मंच पर मंदाना का डीपफेक वीडियो प्रसारित होने के बाद केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘अप्रैल 2023 में अधिसूचित सूचना तकनीकी (आईटी) कानून के तहत सोशल मीडिया मंच के लिए यह सुनिश्चित करना कानूनी रूप से बाध्यकारी है कि कोई भी गलत सूचना किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा पोस्ट नहीं की जाए। ये मंच यह भी सुनिश्चत करें कि जब किसी उपयोकर्ता या सरकार की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है तो 36 घंटे के अंदर गलत जानकारी को हटाएं।
Leave A Comment