26 साल के हुए आर्यन खान, सुहाना ने भाई को इस तरह किया बर्थडे विश
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी काफी चर्चा में रहते हैं। आर्यन खान जल्द ही अपना डायरेक्शन डेब्यू करने वाले हैं। आर्यन खान 'स्टारडम' नाम के एक वेब शो को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिलहाल, आर्यन खान 13 नवंबर को अपना 26 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर आर्यन खान के तमाम फैंस ने उन्हें बर्थडे विश किया है। वहीं, आर्यन खान की बहन सुहाना खान ने भी अपने भाई को जन्मदिन की बधाई दी है। सुहाना खान ने सोशल मीडिया अकाउंट से भाई आर्यन खान के साथ की प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है। सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में आर्यन खान और सुहाना खान की प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। दोनों अपने डॉगी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। सुहाना खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए आर्यन खान के लिए लिखा है, मेरे बड़े भाई और सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन की बधाई। सुहाना खान ने इसके साथ ही बताया है कि ये साल 2022 की उनकी मेमोरी है। गौरतलब है कि सुहाना खान ने पिछले साल यानी 2022 में भी आर्यन खान के जन्मदिन पर सेम फोटो और सेम पोस्ट शेयर किया था।
Leave A Comment