रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने तोड़ा संजू मूवी का रिकॉर्ड
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की हालिया रिलीज मूवी एनिमल सिनेमाघरों में धमाका कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के महज 8वें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करनी शुरू कर दी है। रिलीज के महज 8वें दिन ही वर्ल्डवाइड स्तर पर 600 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। जबकि, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ये मूवी 380 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही रणबीर कपूर ने अपनी पिछली ब्लॉकबस्टर मूवी 'संजू' का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। इसके साथ ही मूवी ने टॉप 10 ऑल टाइम ग्रोसर बॉलीवुड मूवीज की लिस्ट में धमाकेदार एंट्री कर ली है। देखें लिस्ट।
जवान
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मूवी जवान इस लिस्ट में टॉप पर है। मूवी ने अपने रनटाइम के दौरान बॉक्स ऑफिस से शानदार 643.87 करोड़ रुपये कमाए थे। ये बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
पठान
दूसरे नंबर पर सुपरस्टार शाहरुख खान की मूवी पठान है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मूवी ने सिनेमाघरों से 543.05 करोड़ रुपये कमाए थे।
गदर 2
लिस्ट में तीसरे नंबर पर सनी देओल की मूवी 'गदर 2' है। इस मूवी ने 525.45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई हासिल की थी।
बाहुबली 2
प्रभास स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की मूवी 'बाहुबली 2' चौथे नंबर पर है। मूवी ने सिनेमाघरों से 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की है।
केजीएफ 2
कन्नड़ सुपरस्टार यश की मूवी 'केजीएफ 2' लिस्ट में 5वें नंबर पर है। इस मूवी ने 434.70 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।
दंगल
आमिर खान स्टारर मूवी 'दंगल' लिस्ट में छठे नंबर पर है। ये मूवी छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस मूवी ने सिनेमाघरों से 387.38 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।
एनिमल
रणबीर कपूर स्टार फिल्म एनिमल अब इस लिस्ट में सांतवे नंबर पर पहुंच गई है। रणबीर कपूर की मूवी ने अब तक सिनेमाघरों से शानदार 362.16 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
संजू
इसके साथ ही रणबीर कपूर की मूवी 'एनिमल' ने 'संजू' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 'संजू' ने सिनेमाघरों से 343.53 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
पीके
आमिर खान की मूवी 'पीके' नौवें नंबर पर है। इस मूवी ने सिनेमाघरों से शानदार 340.8 करोड़ रुपये कमाए थे।
टाइगर जिंदा है
सलमान खान स्टारर मूवी 'टाइगर जिंदा है' है। इस मूवी ने सिनेमाघरों से शानदार 339.16 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके साथ ही ये बॉलीवुड की दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई।
Leave A Comment