ब्रेकिंग न्यूज़

वर्ष 2023: बड़े सितारों की रूपहले पर्दे पर वापसी से हिंदी सिनेमा को मिला सहारा

 वर्ष 2023: बड़े सितारों की रूपहले पर्दे पर वापसी से हिंदी सिनेमा को मिला सहारा

 
नयी दिल्ली. वर्ष 2023 बड़े पर्दे पर बड़े सितारों की वापसी का गवाह बना और इस साल आई शाहरूख खान की फिल्म ‘पठान' और ‘जवान' ने जहां रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, वहीं ‘डंकी' ने भी सफलता के झंडे गाड़े। यही नहीं, साल 2023 ने सनी देओल और करण जौहर के डूबते करियर को सहारा देने के साथ-साथ हिंदी फिल्म जगत को भी उबारा। महामारी के बाद यह पहला साल था जिसकी शुरुआत शाहरूख खान की फिल्म ‘पठान' के साथ हुई और समापन उनकी फिल्म ‘डंकी' के साथ हो रहा है। इसी के साथ सनी देओल की ‘गदर 2', जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' तथा विवादित फिल्म ‘एनिमल' भी खासी कामयाब रही। ‘एनिमल' में भूमिका के लिए अभिनेता बॉबी देओल ने खासी सुर्खियां बटोरीं। इस साल न केवल वीएफएक्स तकनीक की मदद से बनी बेहतरीन फिल्में आई बल्कि कई फिल्मों के सीक्वल भी बने और एजेंडे से प्रेरित फिल्में भी प्रदर्शित की गईं। पिछले साल इस वक्त हिंदी दर्शकों को सिनेमा घरों में आकर्षित करने के लिए जूझ रहा था जबकि दक्षिण की फिल्में समूचे देश के दर्शकों के दिलों में जगह बना रही थीं और “आरआरआर' के गाने ‘नाटू नाटू' ने ऑस्कर पुरस्कार जीता। साल 2022 में बड़े नामों वाली बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई थीं जिनमें ‘सम्राट पृथ्वीराज', ‘रक्षा बंधन,' ‘शमशेरा' और ‘लाल सिंह चड्ढा' शामिल हैं। मगर इस साल जनवरी में रिलीज़ हुई खान की ‘पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया और उन्होंने इसके जरिए चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है और इसने दुनियाभर में एक हज़ार करोड़ रुपये की आय अर्जित की। इसके बाद खान की सितंबर में ‘जवान' आई और यह फिल्म भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी। एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ने कमाई के मामले में ‘पठान' को भी पछाड़ दिया और इसने 1100 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। साल के आखिरी महीने में खान की ‘डंकी' फिल्म आई जिसने मिलीजुली समीक्षाओं के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि यह कमाई के मामले में खान की पिछली दो फिल्मों के स्तर तक नहीं पहुंच सकी लेकिन राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ने 21 दिसंबर को रिलीज़ होने के बाद दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुटाई है। अभिनेता सनी देओल की ‘गदर 2' चौकाने वाली रही। इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और यह सनी देओल की शानदार वापसी का जरिया बनी। फिल्म जगत में सनी देओल का यह 40वां साल है। दरअसल, यह साल देओल परिवार के नाम रहा। इस साल धर्मेंद्र ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रॉमेंटिक किरदार निभाते दिखे जबकि सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल ने ‘एनिमल' में छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिका के लिए तारीफ बटोरी। इसके अलावा, सनी के बेटे राजवीर ने भी ‘ दोनो' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। हालांकि यह फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई, लेकिन इसके मुख्य कलाकारों ने अपनी ओर सभी का ध्यान खींचा। इस साल आई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिये जौहर ने फिर यह बताया कि उन्हें ऐसा फिल्मकार क्यों कहा जाता है जिन्हें पता है कि फिल्मों के जरिए दर्शकों की दिल को कैसे छुआ जाता है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों में ‘एनिमल' भी शामिल है। संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित फिल्म हिंसा आदि को दिखाने के लिए विवाद में रही लेकिन रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इस साल कम बजट की फिल्मों ने भी कामयाबी हासिल की जिनमें विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित ‘12वीं फेल' शामिल है। हालांकि रानी मुखर्जी की ‘ मिसेज़ चटर्जी वर्सस नॉर्वे' को छोड़कर महिला केंद्रित कहानियों पर बनी फिल्में कामयाब नहीं रही। कंगना रनौत-अभिनीत "तेजस", विद्या बालन-अभिनीत "नीयत", नुसरत भरुचा अभिनीत "अकेली", शिल्पा शेट्टी की "सुखी" और रत्ना पाठक शाह और दीया मिर्जा अभिनीत "धक-धक" फिल्में नहीं चलीं। इस साल कई फिल्मों का सीक्वल भी बना जिनमें "गदर 2", "ओएमजी 2", "टाइगर 3", "ड्रीम गर्ल 2" और "फुकरे 3" शामिल हैं। वर्ष 2023 में सलमान खान की दो फिल्में ‘टाइगर 3'और ‘किसी का भाई किसी की जान' आईं और एक फिल्म कामयाब रही जबकि दूसरी फ्लॉप रही। 2022 की तरह, इस साल भी प्रोपेगैंडा फिल्में भी बनी जिनमें विपुल शाह की "द केरल स्टोरी" ने कामयाबी हासिल की जबकि अन्य जैसे ओम राउत की "आदिपुरुष" और विवेक अग्निहोत्री की "द वैक्सीन वॉर" असफल रहीं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english