सलमान खान, प्रोडक्शन हाउस एसकेएफ ने नवोदित अभिनेताओं को चयन की फर्जी कॉल के प्रति आगाह किया
मुंबई. अभिनेता सलमान खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) ने एक बयान जारी कर प्रशंसकों के साथ-साथ नवोदित अभिनेताओं को खान के नाम पर चयन को लेकर ‘‘फर्जी'' कॉल के प्रति आगाह किया है। ‘बजरंगी भाईजान', ‘भारत' और ‘राधे' जैसी फिल्में बना चुके प्रोडक्शन बैनर ने कहा कि उन्होंने अपनी भविष्य की फिल्मों के लिए किसी भी 'कास्टिंग एजेंट' को काम पर नहीं रखा है। एसकेएफ ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर कहा, ‘‘स्पष्ट किया जाता है कि न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म्स वर्तमान में किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। हमने अपनी भविष्य की किसी भी फिल्म के लिए किसी भी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है।'' प्रोडक्शन हाउस ने कहा, ‘‘कृपया इस संबंध में मिले किसी भी ईमेल या संदेश पर भरोसा नहीं करें। अगर कोई भी किसी भी अनधिकृत तरीके से श्री खान या एसकेएफ के नाम का गलत इस्तेमाल करता पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'' प्रोडक्शन हाउस की आखिरी फिल्म 2023 की ‘फर्रे' थी जिससे सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने अभिनय की शुरुआत की थी।
Leave A Comment