रिलीज से पहले लीक हुई फिल्म गदर 3 की कहानी
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। सनी देओल ने इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी कर ली। फिल्म 'गदर 2' ने खाली इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। 'गदर 2' हिट होने के बाद मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी थी। इसके बाद से फिल्म की कहानी और बाकी चीजों को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी बीच फिल्म की कहानी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार 'गदर 3' और 'गदर 2' की टाइमलाइन में काफी ज्दादा फर्क नहीं देखने को मिलने वाला है। मेकर्स का मनना है कि तारा सिंह को काफी समय तक कम उम्र का दिखाना काफी मुश्किल होगा। 'गदर 3' की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से 'गदर 2' खत्म हुई थी। फिल्म कहानी को 1980 या 1999 के दशक में सेट किया जाएगा। फिल्म के लिए मेकर्स के पास चार ऑप्शन थे, उन्होंने उसमें से एक को चुन लिया है। 'गदर 3' भी एक्शन और देशभक्ति से भरी होने वाली है। लेकिन आपको बता दें मेकर्स ने अभी तक इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
Leave A Comment