पीवीआर आईनॉक्स ने 'सिनेमा प्रेमी दिवस' पर टिकट की कीमतें कम कीं
नयी दिल्ली. फिल्म प्रेमी शुक्रवार को ‘सिनेमा प्रेमी दिवस' पर ‘पीवीआर आईनॉक्स' की श्रृंखला में 99 रुपये का टिकट लेकर फिल्म देख सकते हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दर्शक ‘ऑल इंडिया रैंक", "आर्टिकल 370", "क्रैक","तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" और "फाइटर" जैसी हाल में रिलीज़ हुई फिल्में देख सकते हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, वे "मैडम वेब", "द होल्डओवर्स" और "बॉब मार्ले-वन लव", "मीन गर्ल्स" और "द टीचर्स लाउंज" जैसी हॉलीवुड फिल्मों का भी आनंद ले सकते हैं। कंपनी ने सामान्य सीट के लिए 99 रुपये में टिकट की पेशकश के अलावा, प्रीमियम प्रारूपों में भी सिनेमा प्रेमी दिवस पर दर्शकों के लिए टिकटों की कीमत कम की है। सिनेमा श्रृंखला ने ‘रिक्लाइनर सीट' के लिए टिकट की कीमत घटाकर 199 रुपये कर दी है। विज्ञप्ति के मुताबिक, अन्य श्रेणी के टिकटों पर भी छूट दी जाएगी।
Leave A Comment