बंपर कमाई को तैयार करीना की 'क्रू', हाथ लगेंगे इतने करोड़
मुंबई। बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान, कृति सेनॉन और तबू स्टारर फिल्म 'क्रू' दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रही है। फिल्म स्टार करीना कपूर खान स्टारर इस मूवी को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। जिसकी वजह से फिल्म ने पहले दिन भी उम्मीद से आगे बढ़कर धमाकेदार कमाई अपने नाम की। करीना कपूर खान की मूवी 'क्रू' की कमाई की ये रफ्तार दूसरे दिन भी जारी रहने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनॉन स्टारर ये मूवी दूसरे दिन भी डबल डिजिट में ही कमाई करने वाली है।
एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में फिल्म के कारोबार को लेकर सामने आ रहीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'क्रू' दूसरे दिन भी 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली है। मूवी दूसरे दिन आराम से 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल कर लेगी। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 2 दिन के अंदर 20 करोड़ रुपये के पार होने वाला है। जो किसी फीमेल सेंट्रिक मूवी के लिहाज से काफी ज्यादा है।
फिल्म के मेकर्स ने बीती रात लेटेस्ट रिपोर्ट के साथ बताया कि मूवी ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड स्तर पर अपने खाते में शानदार 20 करोड़ रुपये जोड़े हैं। इसके साथ ही ये मूवी इंडियन सिनेमा में पहले दिन 20 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फीमेल सेंट्रिक मूवी बन गई है।
रेहा कपूर और एकता कपूर के को-प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को मेकर्स ने करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है। फिल्म का बजट इसकी एयरलाइन थीम की वजह से बढ़ा। ऐसे में जरूरी है कि मूवी हिट का स्टेट्स हासिल करने के लिए कम से कम 75 करोड़ रुपये की कमाई करे। ये आंकड़ा मूवी कितने दिनों में हासिल कर पाती है। ये देखने वाली बात होगी। अगर कमाई की यही रफ्तार जारी रही तो करीना कपूर खान की 'क्रू' जल्दी ही ये आंकड़ा पार कर लेगी।
Leave A Comment