फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही' का बॉक्स ऑफिस पर तहलका
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। क्रिकेट और रोमांस से भरपूर इस फिल्म में जाह्नवी और राजकुमार राव ने एक ऐसे कपल का किरदार निभाया है, जो क्रिकेट का दिवाना है। इस फिल्म को सिनेमा लवर्स डे वाले दिन रिलीज किया गया, जिसकी वजह से फिल्म को ग्रैंड ओपनिंग मिलने की उम्मीद की जा रही थी। बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में जानें 'मिस्टर और मिसेज माही' ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है। फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को डायरेक्टर शरण गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट केवल 40 करोड़ रुपये था। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद थी की यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली है। मिस्टर एंड मिसेज माही मेकर्स की उम्मीदों पर खरी भी उतरी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ने पहले दिन 6.85 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है।
Leave A Comment