अभिनेत्री सायरा बानों ने सुनील दत्त को किया याद- लिखा.....
6 जून सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर विशेष
आज सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने उन्हें याद किया है। दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने भी सुनील दत्त को याद करते हुए एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने दिलीप कुमार के साथ सुनील दत्त की दोस्ती का जिक्र किया है। साथ ही फिल्म 'नहले पे दहला' के भी कई दिलचस्प किस्से बताए हैं। इंस्टाग्राम पर सायना बानों ने अपनी दिलीप कुमार और सुनील दत्त की पुरानी तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट में सायना बानो ने लिखा है, 'दिलीप साहब और दत्त साहब अच्छे दोस्त थे। वे परिवार की तरह थे। हर वक्त दोनों एक-दूसरे के लिए खड़े रहते। जब भी किसी एक के सामने मुश्किल आती, तो दूसरा हरदम साथ निभाता। सुविधाजनक जिंदगी और आइकॉनिक स्टेटस के बावजूद दिलीप साहब और दत्त साहब ने फिल्म बिरादरी में अपने साथी सदस्यों के संघर्षों को कभी नजरअंदाज नहीं किया। इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दे रहे हों या कोई दूसरी दिक्कतें, उन्होंने हमेशा डटकर सामना किया। वे दोनों हमेशा सबसे आगे रहते थे। आधी रात तक मिलकर काम करते थे। उनके समर्पण की कोई सीमा नहीं थी, फिर चाहें वे किसी समस्या पर सुबह तीन बजे और चार बजे समाधान निकालना हो'।
सायरा बानों ने आगे सुनील दत्त के साथ उनके बंगले पर फिल्म 'नेहले पे देहला' की शूटिंग के दौरान का दिलचस्प किस्सा साझा किया। अभिनेत्री ने कहा, 'संयोग से हम पड़ोसी थे। मेरा मेकअप रूम बंगले की तीसरी मंजिल की छत पर था, जहां से मैं 'नहले पे दहला' यूनिट की एक्टिविटी देख सकती थी। मैं गेट के पार जाती और अपना शॉट देती। जब शूटिंग शुरू होती थी और जब भी मेरा शॉट तैयार होता था, सहायक निर्देशक सीटी बजाते थे, ताकि मैं आकर अपना शॉट दे सकूं'।
अभिनेत्री ने आगे बताया, 'जब दिलीप साहब ने सीटी की लगातार गूंज सुनी और इस पर गौर किया तो उन्होंने हंसते हुए सुझाव दिया कि ढलान पर चलने के बजाय शूटिंग में जल्दी पहुंचने के लिए दोनों दीवारों के बीच एक पुल बनाया जाना चाहिए। पहली बार मिलने के बाद से ही दत्त साहब और मुझे एक साथ कई फिल्मों के ऑफर मिले। खासकर दक्षिण से, लेकिन अफसोस, वह प्रोजेक्ट कभी पूरे नहीं हुए। आखिरकार, जब हम 'पड़ोसन' कर रहे थे, तो सुनील दत्त ने निराशा में कहा था, 'सायराजी, यह क्या है? हम एक साथ ऐसी कॉमेडी कर रहे हैं, जबकि हम दोनों को 'एंथनी एंड क्लियोपेट्रा' जैसे शानदार रोमांटिक विषय पर अभिनय करना चाहिए था'!
सुनील दत्त के बारे में सायरा बानो ने आगे कहा, 'वे बेहद हंसमुख अभिनेता थे। जब भी हमें 'नहले पे दहला' में कोई रोमांटिक दृश्य करना होता था, जो मेरे लिए एक बहुत ही ग्लैमरस फिल्म थी, सुनील दत्त मेरे साथ रोमांटिक शॉट साझा करते थे लेकिन पहले अपने सहायकों को बुलाकर मुझे चिढ़ाते थे कि 'अरे भाई! हम लोग रोमांटिक सीन करने वाले हैं, तो सबसे पहले एक प्लेट में अच्छी प्याज लेकर आओ। चलिए, सीन की शुरुआत प्याज खाने से करते हैं'।
Leave A Comment