प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शाहरुख ने अक्षय कुमार को लगाया गले
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए की भारी-भरकम जीत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार सरकार बनाई है। बीते दिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की। शाहरुख खान , रजनीकांत, अक्षय कुमार, अनुपम खेर समेत बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनका बेटी अनंत अंबानी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। अब पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से शाहरुख खान और अक्षय कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में अक्षय कुमार और शाहरुख खान एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं।
इस फोटो में जहां एक्टर शाहरुख खान ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं तो वहीं अक्षय कुमार ने लैवेंडर कलर की शर्ट पहनी है। शाहरुख खान और अक्षय कुमार की इस फोटो को देख फैंस खुश हो गए हैं।
बता दें कि शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और रजनीकांत के अलावा एक्टर विकांत मैसी और राजकुमार हिरानी भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान जहां विक्रांत मैसी ब्लू कलर का सूट पहनें नजर आ रहे थे तो वहीं राजकुमार हिरानी भी काफी खुश नजर आ रहे थे। बता दें कि इनके अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत, चिराग पासवान, पवन कल्याण, अरुण गोविल, हेमा मालिनी जैसे सितारों ने लोकसभा 2024 के चुनाव में जीत हासिल की है और अब वह सांसद बन गए हैं। कंगना रनौत, चिराग पासवान और पवन कल्याण जैसे सितारे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।
Leave A Comment