सरकटे भूत से चंदेरी की रक्षा करने लौट रही है स्त्री, लोग बोले- 'ट्रेलर देखकर डर तो नहीं लगेगा ना?'
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। दिनेश विजान द्वारा निर्मित फिल्म 'स्त्री' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का कॉम्बिनेश दर्शकों को काफी पसंद आया था। समीक्षकों से लेकर दर्शकों ने भी स्त्री की भर-भरकर तारीफ की थी। हालांकि फिल्म के आखिर में सस्पेंस छोड़ दिया गया था, जिसके बाद दर्शक 'स्त्री 2' का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फैंस का यह लंबा इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को स्त्री 2 रिलीज होगी, इससे पहले 18 जुलाई को 'स्त्री 2' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। इस बात की जानकारी खुद श्रद्धा कपूर ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्त्री 2 के तीन नए पोस्टर जारी किए हैं और इसी के साथ उन्होंने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट भी अनाउंस की है। श्रद्धा कपूर ने पहले पोस्ट में लिखा, 'एक बड़ी सूचना, ओ स्त्री आ रही है । 18 जुलाई को ट्रेलर रिलीज होगा।' वहीं दूसरा पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'आतंक जब चंदेरी पर छाया, तो सबको एक ही नारा याद आया, ओ स्त्री रक्षा करना।' वहीं तीसरे पोस्टर को शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा, 'काली ताकतों से रक्षा करने वो आ रही है ।
Leave A Comment