फवाद खान ने भारतीय प्रशंसकों को लंबे समय तक इंतजार कराने के लिए माफी मांगी
नयी दिल्ली।' पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने भारतीय प्रशंसकों को लंबे समय तक इंतजार कराने के लिए माफी मांगी है। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई है कि भारतीय दर्शक उनके काम को पसंद करते रहेंगे। पाकिस्तानी धारावाहिकों से लोकप्रिय हुए और कुछ समय के लिए हिंदी फिल्मों में भी नजर आये फवाद की आखिरी फिल्म 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्किल' थी। अब वह शो ‘‘बरजख'' में नजर आयेंगे। अभिनेता ने ऑनलाइन साक्षात्कार में कहा, "मैं हमेशा उन प्रशंसकों का बहुत आभारी रहा हूं जिन्होंने मेरा इंतजार किया है और मैं उन्हें इतने लंबे समय तक इंतजार कराने के लिए माफी मांगता हूं। लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं था।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि हर चीज का अपना समय होता है... आप कहते हैं कि ‘दूरी दिल को और भी करीब ला देती है' लेकिन हमारे यहां एक और कहावत भी है, ‘आंख ओझल, पहाड़ ओझल' ऐसा भी होता है।'' ‘जिंदगी' के यूट्यूब चैनल और ‘जी-5' पर शुरू हुए शो ‘बरजख', में वह ‘जिंदगी गुलजार है' की अपनी सह-कलाकार सनम सईद के साथ वापसी कर रहे हैं। उपमहाद्वीप में अभिनेता की लोकप्रियता तब से बढ़ी जब दर्शकों ने उन्हें "दास्तान" (2010), "हमसफ़र" (2011) और "जिंदगी गुलज़ार है" (2012) में देखा। इसके बाद उन्होंने ‘‘खूबसूरत'', ‘‘कपूर एंड संस'' और ‘‘ऐ दिल है मुश्किल'' जैसी फिल्मों में काम किया। भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के कारण उस समय उनका बॉलीवुड करियर आगे नहीं बढ़ सका। हालांकि, पाकिस्तान के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक फवाद ने कई अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं और कई पाकिस्तानी शो तथा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि आने वाला समय बहुत दिलचस्प होने वाला है। अगर आप मेरे काम का इंतजार कर रहे हैं, तो अगले साल बहुत कुछ सामने आने वाला है। मुझे लगता है कि सब कुछ अपनी गति से और अच्छे माहौल में होना चाहिए...।''
Leave A Comment