अनिल कपूर, तापसी पन्नू ने भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने पर जश्न मनाया
नयी दिल्ली. अभिनेता अनिल कपूर, तापसी पन्नू और इमरान हाशमी समेत कई फिल्मी हस्तियों ने रविवार को भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने पर बधाई दी। अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे पी आर श्रीजेश एक बार फिर भारतीय हॉकी की दीवार साबित हुए और 42 मिनट तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4 - 2 से हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कपूर ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘एक रोमांचक मैच जो टीम इंडिया की जीत के साथ समाप्त हुआ। सेमीफाइनल अद्भुत होने जा रहा है बधाई! शानदार जीत के लिए बधाई।'' पन्नू ने पेरिस में मैच देखा और अपने ‘इंस्टाग्राम' पर रोमांचक मुकाबले की कई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘‘हम जीत गए।'' हाशमी ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘वाह, बधाई हो टीम इंडिया।'' अभिनेता अनुपम खेर ने ‘एक्स' पर आज के मैच की एक तस्वीर साझा करते हुए ‘‘जय हिंद'' लिखा।
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने भी भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी।
Leave A Comment