सलमान खान संग फिल्म बनाएंगी उनकी बचपन की दोस्त! बोलीं- 'उनका एक अलग ही...'
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान पिछले साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे। इस साल 2024 में सलमान खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं होनी है। सलमान खान के फैंस को अपने पसंदीदा स्टार्स की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं, सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' में बिजी हैं। इस फिल्म में सलमान खान डायरेक्टर एआर मुरुगदास के साथ काम कर रहे हैं। इसी बीच पॉपुलर फिल्ममेकर जोया अख्तर ने इच्छा जाहिर की है कि वह भी सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर राइटर जोड़ी सलीम खान-जावेद अख्तर की जिंदगी से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री 'एंगी यंग मैन' का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया था। इस दौरान सलीम खान और जावेद अख्तर की फैमिली के लोग मौजूद रहे। जावेद अख्तर की बेटी और फिल्ममेकर जोया अख्तर ने सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जताई। जोया अख्तर ने 'बॉलीवुड हंगामा' से बात करते हुए कहा, 'सलमान खान का एक अलग ही फैन बेस है और वो इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। उनके साथ भला कौन नहीं काम करना चाहेगा। मैं कुछ अच्छा खोज रही हूं जो उनके लिए एकदम फिट हो। एक मिनट में अगर मुझे स्टोरी क्लिक होती है तो यकीनन तौर पर मैं सलमान खान के साथ फिल्म बनाऊंगी। ये बहुत अद्भुत होगा।
बताते चलें कि सलमान खान और जोया अख्तर एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। दरअसल, सलीम खान और जावेद अख्तर की दोस्ती के चलते सलमान खान और जोया अख्तर का एक-दूसरे के घर आना-जाना था और दोनों ने बचपन का काफी समय एक साथ बिताया है। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'सिकंदर' के अलावा 'टाइगर वर्सेज पठान', 'किक 2', 'दबंग 4', 'बजरंगी भाईजान 2' जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे। वहीं, जोया अख्तर ने 'गली बॉय', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'लक बाय चांस' जैसी फिल्मों को बनाया है।
Leave A Comment