कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने नहीं किया पास
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि यह फिल्म देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लागू की गई 'इमरजेंसी' पर बनी है। इस फिल्म में कंगना रनौत जहां इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं तो वहीं फिल्म में एक्टर श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 6 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। हालांकि बता दें कि 'इमरजेंसी' को अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिला है। इस बात की जानकारी खुद कंगना रनौत ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी है।
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है लेकिन ये सच नहीं है। हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी लेकिन उसकी सर्टिफिकेशन रोक ली गई है। क्योंकि बहुत सारी धमकियां आ रही हैं हमें जान से मार देने की और सेंसर वालों को भी बहुत सारी धमकियां आ रही हैं। मिसेज गांधी की हत्या ना दिखाएं, भिंडरेवाला और पंजाब में हुए दंगों को ना दिखाएं तो हमें नहीं पता कि क्या दिखाएं कि क्या हुआ है अचानक से ये फिल्म अचानक से ब्लैकआउट हो जाती है। जिस तरह की चीजों की स्थिति इस देश में हैं, यह अविश्वसनीय समय है मेरे लिए भी।' A
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने सीबीएफसी को एक लीगल नोटिस भेजकर कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर बैन लगाने की मांग की थी। इसके साथ ही SAD ने यह भी दावा किया कि यह फिल्म देश में धार्मिक तनाव को भड़का सकती है। शिरोमणि अकाली दल के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह भी एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का विरोध करते दिखे। रिपोर्ट्स की मानें तो मनजिंदर ने सीबीएफसी से अपील की है कि वह फिल्म से ऐसे सीन्स को हटा दें, जिनमें सिख समुदाय को नेगेटिव दिखाया गया है।
Leave A Comment