अजय देवगन ने अपने सबसे यादगार ऐक्शन स्टंट का खुलासा किया
नयी दिल्ली. अभिनेता अजय देवगन ने मंगलवार को कहा कि अपने 33 साल के करियर में उन्होंने जितने भी ऐक्शन स्टंट किए हैं, उनमें से सबसे यादगार 1991 में आई उनकी पहली फिल्म “फूल और कांटे” का शुरुआती दृश्य है। कुकू कोहली निर्देशित इस फिल्म में देवगन को एक साहसी छात्र अजय के रूप में पेश किया गया है, जो दो चलती मोटरसाइकिल पर खड़ा होकर कॉलेज में प्रवेश करता है। यह स्टंट सोशल मीडिया पर मीम के रूप में अब भी प्रसारित होता रहता है। इस ऐक्शन दृश्य को अभिनेता के दिवंगत पिता और वरिष्ठ ऐक्शन निर्देशक वीरू देवगन ने निर्देशित किया था। ‘एक्स' पर ‘हैशटैग आस्क अजय' सत्र में एक शख्स ने अजय देवगन से उस ऐक्शन दृश्य के बारे में पूछा, जो उनके करियर का “सबसे चुनौतीपूर्ण या यादगार” रहा हो। उन्होंने फिल्म के लोकप्रिय दृश्य का जिक्र करते हुए कहा, “अब भी दो बाइक पर खड़ा होकर चलने का दृश्य।” इस फिल्म को प्रदर्शित हुए अगले महीने 33 साल हो जाएंगे। उनकी ‘सिंघम अगेन' दिवाली के मौके पर एक नंवबर को रिलीज होगी।
Leave A Comment