'गदर' में हैंडपंप वाले दृश्य को शामिल न करने को कहा गया था: निर्देशक अनिल शर्मा
नयी दिल्ली। निर्देशक अनिल शर्मा ने 2001 में गदर फिल्म से जुड़े एक किस्से को याद करते हुए कहा कि फिल्म में हैंडपंप वाले दृश्य को शामिल करने को लेकर कई लोगों की नकारात्मक राय थी और उनका मानना था कि यह नकली लगेगा, यह विश्वसनीय नहीं है, यह कैसे संभव होगा। शर्मा ने बताया लेकिन उन्हें विश्वास था कि यह एक ऐसा दृश्य है जो निश्चित रूप से दर्शकों को आकर्षित करेगा, जिससे लोग सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म देखने आएंगे और उनकी बात सही साबित हुई। शर्मा ने कहा, ‘‘जब मैंने हैंडपंप वाले दृश्य के बारे में लोगों को बताया तो कोई भी प्रभावित नहीं हुआ। उन्होंने मुझसे कहा कि यह नकली लगेगा। शूटिंग दो घंटे तक रुकी रही। पूरी यूनिट आश्वस्त नहीं थी, उन्होंने कहा ‘यह कैसे संभव है?'। उन्होंने कहा कि ‘गदर' जैसी फिल्म में यह दृश्य मत शामिल करो।'' मथुरा के रहने वाले शर्मा अक्सर अपनी कहानियों में हिंदू धर्मग्रंथों का हवाला देते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘गदर' को रामायण की एक कहानी के रूप में देखा। उन्होंने हैंडपंप वाले दृश्य की तुलना उस कहानी से की, जिसमें भगवान हनुमान एक पूरा पहाड़ उठा लाते हैं, क्योंकि उन्हें गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण को पुनर्जीवित करने के लिए जरूरी औषधि ‘संजीवनी' की पहचान नहीं हो पाती। उन्होंने कहा, ‘‘तारा सिंह भले ही हनुमान जी न हों, लेकिन भावना वही है। इसलिए, वह हैंडपंप उखाड़ सकते हैं। फिल्म रिलीज होने तक कई लोग इस बात से सहमत नहीं थे। जो लोग अंग्रेजी फिल्में देखते हैं, वे नहीं समझते कि हमारे छोटे शहरों में लोग कैसे सोचते हैं। उन्हें केवल बांद्रा, वर्सोवा (मुंबई) और दक्षिण दिल्ली में रहने वाले लोगों की चिंता है।'' अनिल शर्मा की आगामी फिल्म ‘वनवास' है, जिसका उनके बेटे उत्कर्ष भी हिस्सा है। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में हैं। शर्मा ने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद उन्हें बहुत खालीपन महसूस हुआ और उन्होंने जीवन में माता-पिता के महत्व पर एक फिल्म बनाने के बारे में सोचा। फिल्म निर्माता ने कहा कि इस फिल्म (वनवास) में यह दिखाया गया है कि कैसे परिवार के बुजुर्गों को उनके प्रियजनों द्वारा विभिन्न कारणों से निर्वासित किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सामान्य कहानी पर आधारित फिल्म है जिसे हमने बहुत संवेदनशीलता के साथ बनाया है... यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसे साथ बैठकर देखा जा सकता है। बहुत सारे मनोरंजन और हास्य के साथ मैं एक ऐसी कहानी बताना चाहता हूं जो लोगों की अंतरात्मा को झकझोर दे।'' उन्होंने कहा कि पाटेकर एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके अभिनय अब रील, मीम्स और यूट्यूब वीडियो में देखने को मिलते हैं। शर्मा ने कहा, ‘‘नाना पाटेकर को अभिनय करते देखना आज की पीढ़ी के लिए एक शानदार अनुभव होगा। दूसरा किरदार उत्कर्ष ने निभाया है। लोग उन्हें पहले ही ‘जीनियस' और ‘गदर 2' में देख चुके हैं।'' शर्मा को पूरा भरोसा है कि ‘वनवास' दर्शकों को उसी तरह जोड़ेगी, जिस तरह ‘गदर 2' ने जोड़ा था।
Leave A Comment